कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) स्थगित हो गया है। जहां सरकार ने पहले चुनाव को लेकर अध्यादेश वापस लिया। उसके बाद मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग (Madhya Pradesh Election Commission) ने भी मंगलवार को इस पर अपनी अंतिम मुहर लगा दी है।  बावजूद इसके पंचायत चुनाव से जुड़े 6 कर्मचारियों को ट्रेनिंग में शामिल न होना भारी पड़ गया। बिना सूचना पंचायत चुनाव ट्रेनिंग से गायब रहने पर कलेक्टर ने सस्पेंड का लेटर थमा दिया है। 

इसे भी पढ़ेः VIDEO: Rewa MP जनार्दन मिश्रा ने पढ़ाया ‘भ्रष्टाचार’ का पाठ, बोले- 15 लाख रुपए तक Corruption करने में कोई बुराई नहीं, सरपंच बनने में ही 7 लाख रुपए हो जाते हैं खर्च

दरअसल ग्वालियर में 27 और 28 दिसंबर को आयोजित मतदान दलों के द्वितीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में बिना सूचना अनुपस्थित रहे कर्मचारियों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। 6 लापरवाह कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। सभी निलंबित कर्मचारियों का मुख्यालय जिला निर्वाचन कार्यालय ग्वालियर निर्धारित किया गया है।

इसे भी पढ़ेः BREAKING: पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरेश झा पर FIR दर्ज, रिटायर्ड पुलिसकर्मी से की थी 20 लाख की धोखाधड़ी

इन कर्मचारियों पर हुई कार्रवाई 

निलंबित किए गए कर्मचारियों में अजय कुमार जैन सहायक वर्ग-3, केशव सिंह सहायक अध्यापक, राकेश सिंह सोलंकी प्राथमिक शिक्षक, प्रदीप कांत तिवारी सहायक वर्ग-3 पीएचई, दिनेश अंब सहायक अध्यापक, मोती लाल कुशवाहा जिला खेल एवं युवक कल्याण विभाग को अपर कलेक्टर एवं नोडल अधिकारी मतदान दल गठन एवं प्रशिक्षण द्वारा निलंबित किया गया है। जल्द ही निर्वाचन प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले बाकी अन्य कर्मचारियों के खिलाफ भी निलंबन की कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।

इसे भी पढ़ेः बदमाश रवि चौधरी हत्याकांडः 5 आरोपी गिरफ्तार, वारदात में इस्तेमाल 3 देसी कट्टा और एक देसी पिस्टल जब्त

सबसे खास बात यह है कि मतदान दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहने वाले इन कर्मचारियों को उम्मीद भी नहीं थी कि पंचायत चुनाव से जुड़े जिस प्रशिक्षण कार्यक्रम से वह दूरी बना रही है। वह आने वाले दिनों में होंगे भी नहीं और उन्हें निलंबन की कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus