कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, जिला उपाध्यक्ष आनंद शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। राम मंदिर का न्योता ठुकराने से नाराज होकर कल ही कांग्रेस से इस्तीफा दिया था। बीजेपी में शामिल होने के बाद आनंद ने कहा कि जो राम का नहीं वो देश का नहीं है।

22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है। वहीं कांग्रेस ने इससे दूरी बना ली है। रामलला प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराने के बाद पार्टी में विरोध और इस्तीफों का दौर शुरू हो गया है। मध्य प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में कांग्रेस कार्यकर्ता इस्तीफा दे रहे है।

कांग्रेस नेता ने दिया इस्तीफा, कहा- हाईकमान के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराने से हूं आहत

राम के लिए 48 साल बाद छोड़ी कांग्रेस

इसी कड़ी में सोमवार को ग्वालियर में कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष आनंद शर्मा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से रिजाइन दे दिया था। कांग्रेस द्वारा राम मंदिर का न्योता ठुकराने के चलते 48 साल बाद पार्टी छोड़ दी। आनंद ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा को अपना इस्तीफा सौंपा था।

‘यात्राओं से ही दुनिया बनी’: न्याय यात्रा को लेकर पूर्व CM के मीडिया सलाहकार का बड़ा बयान, कहा- श्री राम अयोध्या में भगवान थे, जब पदयात्रा की तब वे मर्यादा पुरुषोत्तम बने

बीजेपी में हुए शामिल

इस दौरान उन्होंने कहा था कि पिछले कुछ सालों में कांग्रेस में रहकर बहुत कुछ सहन किया, लेकिन अब पानी सिर से ऊपर हो गया है। आज मंगलवार मुखर्जी भवन में आनंद शर्मा ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। बीजेपी में शामिल होने के बाद आनंद ने कहा कि जो राम का नहीं हुआ वह देश का क्या होगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H

Read More:-