कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। कांग्रेस विधायकों ने ग्वालियर जिला प्रशासन पर विकास कार्यों में भेदभाव का आरोप लगाया है. जिला स्तरीय दिशा की बैठक में कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक बिफर गए. कांग्रेस विधायक पाठक ने ग्वालियर दक्षिण और ग्वालियर पूर्व विधानसभा के साथ विकास कार्यों में भेदभाव करने का आरोप लगाया. इनका आरोप है कि ऊर्जामंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर की ग्वालियर विधानसभा में खूब विकास कार्यों हो रहे हैं.
दरअसल सांसद विवेक नारायण शेजवलकर की अध्यक्षता में जिला पंचायत के सभागार में दिशा की बैठक बुलाई गई. जिसमें आगरा-ग्वालियर ग्रीन फील्ड हाईवे, वेस्टर्न बाइपास व ग्वालियर इटावा मार्ग निर्माण की समीक्षा होना थी. फ्लाईओवर, अण्डर पास, आरओबी, मुरार नदी के जीर्णोद्धार, प्रधानमंत्री आवास योजना, नल-जल योजनायें, चंबल नदी से पानी लाने की परियोजना पर चर्चा होना थी. इस दौरान कांग्रेस के विधायक प्रवीण पाठक ओर महापौर शोभा सिकरवार की बातों को बैठक में अनसुना कर दिया गया. तो वो बैठक छोड़कर चले गए. कांग्रेस का आरोप है कि सिर्फ ऊर्जामंत्री की विधानसभा में ही विकासकार्य हो रहे हैं.
BJP सांसद विवेक शेजवलकर की अध्यक्षता में दिशा की बैठक हओ रही थी, लेकिन इसमें कांग्रेस विधायक महापौर के सुझाव ही अनसुने किए गए तो हंगामा खड़ा हो गया. कांग्रेस MLA और महापौर ने बैठक का बहिष्कार तो बीजेपी के सांसद विवेक शेजवलकर ने कहा कि हमारी नजर में सभी विधानसभा एक जैसी है किसी के साथ भेदभाव नहीं हो रहा है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक