कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर जिला एवं सत्र न्यायालय (Gwalior District and Sessions Court) की एमपी एमएलए कोर्ट (MP MLA court) से अशोकनगर (Ashoknagar) जिले की चंदेरी विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक (Chanderi MLA) गोपाल सिंह चौहान (Gopal Singh Chauhan) जमानत मिल गई है। कोर्ट ने विधायक गोपाल सिंह और उनके बेटे समेत चार लोगों की जमानत स्वीकर कर ली है। करीब दो महीने पहले कांग्रेस विधायक के खिलाफ चंदेरी के ही बीजेपी कार्यकर्ता ने मारपीट और गालीगलौच सहित धमकाने का मुकदमा दर्ज कराया था।

सोमवार को स्पेशल कोर्ट में पुलिस ने कांग्रेस विधायक गोपाल चौहान उर्फ डग्गी राजा उनके बेटे विजय प्रताप चौहान उर्फ मनू राजा और गोपाल परमार सहित राजदीप परमार का चालान पेश किया था। इस दौरान सभी न्यायालय में मौजूद रहे। विशेष न्यायालय ने सभी को 10-10 हजार की राशि पर जमानत देने का आदेश दिया हैं।

MP के पूर्व राज्यपाल की बहू का बीजेपी से मोहभंग ! जिला पंचायत सदस्य ने पोस्टर से हटाया चुनाव चिन्ह, कमलनाथ से मुलाकात की तस्वीर वायरल

बता दें कि 16 अप्रैल 2023 को चंदेरी में आयोजित एक डिबेट के दौरान कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए थे भाजपा के पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह यादव ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस विधायक चौहान ने उन्हें धमकाया है और कहा है कि सरकार के सत्ता में आते ही उन्हें ठिकाने लगा दिया जाएगा। कार्यकर्ताओं के बीच भी जमकर हाथ-पैर और कुर्सियां चली थीं।

MP Election 2023: RSS के सर्वे से BJP में हाहाकार, मध्य प्रदेश में आ रही कांग्रेस सरकार, कांग्रेस ने किया दावा

इस मामले में बीजेपी नेता नारायण सिंह ने कांग्रेस विधायक गोपाल सिंह उनके बेटे विजय प्रताप चौहान सहित चार लोगों के खिलाफ चंदेरी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस ने सोमवार को ही चालान पेश किया था। इस बीच विधायक की ओर से अपना और अपने समर्थकों का जमानत आवेदन पेश किया गया, जिससे एमपीएमएलए कोर्ट ने स्वीकार कर लिया हैं।

प्रियंका गांधी के MP दौरे पर सियासत: कांग्रेस मान रही संजीवनी बूटी, तो वही बीजेपी ने कहा- यूपी जैसा होगा हश्र

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus