कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मंदिर जा रही एक बुजुर्ग महिला के साथ दो अज्ञात युवकों ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। दोनों ठगों ने महिला को नकली नोटों की गड्डी असली बताकर लालच दिया। फिर असली सोने के जेवर उतरवा कर नकली नोटों की गड्डी और रुमाल में कंकड़ रखकर उस बुजुर्ग महिला को थमा दिए।

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

पूरी वारदात एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसके बाद आरोपी वहां से भाग निकले। ठगी का पता चलते ही महिला थाने पहुंची और शिकायत की। वहीं पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश शुरू कर दी है।

महिला को दिखाई नकली नोटों की गड्डी

दरअसल ग्वालियर के जनकगंज थाना क्षेत्र के रतन कॉलोनी निवासी 75 साल की बुजुर्ग महिला लक्ष्मी देवी आज घर से मंदिर जाने के लिए निकली थी। जब वहां कॉलोनी के कुछ दूरी पर पहुंची तो एक 15 साल का नाबालिग युवक बुजुर्ग महिला के पास पहुंचा जहां उसने बुजुर्ग महिला से धौलपुर जाने का रास्ता पूछा और उसने महिला को नकली नोटों की भी गड्डी दिखाई। तभी उसका दूसरा साथी पीछे से आ गया जिसने महिला को लालच दिया कि वह उसे नाबालिग लड़के से नोटों की गड्डी लेकर आपस में बांट लेंगे। 

सुनसान जगह ले जाकर उतरवाए गहने

महिला इस बात पर राजी हो गई और वे उसे एक सुनसान गली के अंदर ले गए। जहां बुजुर्ग महिला को बातों में फंसाकर सोने के दोनों कानों के टॉप्स, जंजीर और हाथों की दो अंगूठी, एक चांदी की अंगूठी उतरवा कर रुमाल में रखवा लिए। फिर धोखे से उस रुमाल में सोने की जगह कंकड़ भरकर बुजुर्ग महिला को रुमाल दे दिया। इसके साथ ही नाबालिग लड़के से नकली नोटों की गड्डी भी लेकर उसी रुमाल में रख कर उस बुजुर्ग महिला को थमा दी। फिर बुजुर्ग महिला को दूसरे युवक ने मंदिर के पास मिलने के लिए कहा और कुछ नोटों की गड्डी में से पैसे निकाल कर उसे देने के लिए कहा। 

रुमाल में जेवर की जगह मिले पत्थर

बुजुर्ग महिला उसकी बातों में आने के बाद मंदिर पर पहुंच गई। लेकिन दूसरा युवक उसके पास वापस नहीं आया। कुछ देर इंतजार करने के बाद महिला को शक हुआ। उसने रुमाल खोलकर देखा तो उसमें जेवर की जगह पत्थर भरे हुए थे। साथ ही नोटों की गड्डी नकली निकली। ठगी का एहसास होने के बाद घर पहुंचकर अपने साथ हुई धोखाधड़ी के बारे में परिवार को बताया।

ढाई लाख के जेवर लेकर भागे बदमाश

जिसके बाद परिवार वाले महिला को थाने लेकर पहुंचे और अज्ञात युवकों के द्वारा बुजुर्ग महिला के 2 लाख 50 हजार रुपए कीमत के जेवर ले जाने की शिकायत की। शिकायत के बाद पुलिस ने जब घटनास्थल पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो एक सीसीटीवी में दोनों युवक महिला के साथ घटना को अंजाम देते कैद हो गए। वहीं पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और बुजुर्ग महिला की शिकायत पर दोनों अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H