सतीश दुबे, डबरा। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा में कांग्रेस नेता के भाई की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि मृतक दो दिन पहले घर से बाइक लेकर दवा लेने के लिए निकला था। फिर घर वापस नहीं पहुंचा। बुधवार को पंचायत भवन में शव मिलने से सनसनी फैल गई। परिजन हत्या का आरोप लगा रहे है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह पूरा मामला घाटीगांव थाना क्षेत्र के आरोन गांव है। बुधवार को सिरसा पंचायत भवन में कांग्रेस नेता भरत सिकरवार के भाई विजेंद्र सिकरवार का शव मिला। जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक, विजेंद्र सिकरवार 14 अप्रैल को घर से दवा लेने के लिए निकले थे। एक दिन पहले ही सड़क किनारे विजेंद्र की बाइक और मोबाइल मिला था।

ये भी पढ़ें: पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या: बीयर की बोतल से सिर पर किया हमला, फिर चाकू से एक के बाद किए थे 36 वार, दो नाबालिग समेत 4 गिरफ्तार

दो दिन बात विजेंद्र का शव सिरसा पंचायत भवन में मिला। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और हत्या का आरोप लगाया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। आसपास के लोगों और घर वालों से पूछताछ में जुटी हुई है।

ये भी पढ़ें: Ex गर्लफ्रेंड, ब्लैकमेलिंग और मौत का खेल: शादी से पहले युवक ने की खुदकुशी, फांसी लगाकर दी जान

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H