सतीश दुबे, डबरा (ग्वालियर)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा में एक मामला सामने आया है जहां खाने के पैसा मांगना होटल कर्मचारी को महंगा पड़ गया। शहर के होटल बैजू बावरा में खाने के पैसे मांगने पर कुछ युवकों ने कर्मचारी के साथ मारपीट की और उसके ऊपर राइफल तान दी। इस घटना का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है जिसे देखने के बाद पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है। पूरा मामला सिटी थाना क्षेत्र का है।
दरअसल डबरा शहर स्थित होटल बैजू बावरा में कुछ युवक खाना खाने गए हुए थे। बताया जा रहा है कि खाना खाने के बाद जब उनसे पैसे मांगे गए तो वे विवाद करने लगे। युवकों ने होटल के कर्मचारी को पीट दिया। यही नहीं, बंदूकों से लैस युवकों ने उसके ऊपर राइफल तान दी और उसे मारने की धमकी देने लगे। यह पूरी घटना वहां लगे CCTV में कैद हो गई। इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि 4 से 5 युवक मौजूद हैं। वहीं दो लोगों के पास राइफल भी थी।
होटल पर काम करने वाले कर्मचारी ने इसे लेकर सिटी पुलिस को कार्यवाही के लिए आवेदन दिया है। होटल कर्मचारी के अनुसार राम निवास रावत और वसूली रावत ने खाने के पैसे मांगने पर मारपीट कर उसके ऊपर बंदूक तन दी। मौके पर पहुंचे अन्य युवकों ने मामला शांत कराया। इस पर थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने कहा कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी। हालांकि सूत्रों के अनुसार पुलिस ने दोनों युवकों को पकड़ लिया है। लेकिन इस तरह सरेआम राइफल लेकर लोगों के घूमने से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठ रहे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक