न्यामुद्दीन अली, अनूपपुर। मध्य प्रदेश की अनूपपुर पुलिस ने महिला के अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा ली है। मृतिका के साथ काम करने वाले राजमिस्त्री ने अवैध संबंध बनाने में नाकाम होने पर महिला की गाला घोंटकर हत्या कर दी थी। पति की मौत के बाद महिला एक युवक के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डी.सी. सागर ने इस अंधे हत्या का खुलासा करने और अज्ञात आरोपियों के संबंध में सूचना देने पर 30 हजार नगद ईनाम की घोषणा की थी।  

दो बहनों से जंगल में रेप: वहशियों ने पहले पिलाई शराब, फिर बारी-बारी से बदल-बदलकर किया दुष्कर्म, नहीं भरा जी तो घर ले जाकर भी किया दुराचार

दरअसल कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुनिया टोला में किराए के मकान में रहने वाली 35 वर्षीय महिला मुन्नी केवट की 13 मार्च को लाश बरामद हुई थी। एसपी जितेन्द्र सिंह पवार ने इसका खुलासा करते हुए बताया किे मृतिका सेमवती बाई बैगा अपना नाम बदलकर मुन्नी केवट के नाम से किराए के घर में रहकर मजदूरी करती थी। इस बीच उसकी पहचान राजमिस्त्री पंचम साहू से हुई। 13 मार्च की रात पंचम साहू शराब के नशे में सेमवती बाई के घर पहुंचा और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने जबरजस्ती करने लगा। महिला ने इसका विरोध किया तो आरोपी ने गुस्से में आकर गमछे से सेमवती की गला दबाकर हत्या कर दी। 

Lalluram Exclusive VIDEO: जबलपुर रेलकर्मी हत्याकांड मामले में बड़ा अपडेट, प्रेमी के साथ फरार बेटी का CCTV आया सामने

यह था पूरा मामला

13 मार्च को जमुनिया टोला में निवास करने वाली रामवती कोल पुलिस को सूचना दी कि उसके घर के पीछे लगभग 6 माह से किराए में रहने वाली मुन्नी केवट का शव पड़ा हुआ है। जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस के बड़े अफसर मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण किया। जांच के दौरान महिला के गले में चोट के निशान पाए गए थे और नाक से झाग निकल रहा था जिस पर महिला की गला घोंटने के दौरान मौत की आशंका जताई गई थी।

बंदर ने लंच कर रहे युवक पर किया हमला, पीड़ित ने कराई FIR, जानें पूरा मामला

 लिव-इन-रिलेशनशिप में रहती थी महिला 

पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह पवार ने बताया कि विवेचना के दौरान पता चला कि मृतिका सेमवती सिंह 35 वर्षीय राजेन्द्र राठौर के साथ साल 2017 से लिव-इन-रिलेशनशिप में रहती थी। राजेन्द्र राठौर हर दो चार दिन में सेमवती बैगा से मिलने आया करता था। वहीं घटना के दौरान राजेन्द्र राठौर दो दिन पूर्व सेमवती से मिलकर उसे राशन और नगद रूपए देकर ग्राम सिवनी में शादी में गया हुआ था।  

हंगामा है क्यों बरपा थोड़ी सी जो पी ली है…! शराब के नशे में युवक-युवती ने मचाया उत्पात, घर के बाहर खड़ी गाड़ियों के फोड़े कांच, वीडियो वायरल

नाम बदलक रहती थी महिला

विवेचना के दौरान पता चला कि मृतिका का वास्तविक नाम सेमवती बैगा पति स्व. दशरू बैगा निवासी रामपुर खांडा है। 6 माह पहले ही राजेन्द्र राठौर ने उसे जमुनिया टोला अनूपपुर में मुन्नी केवट के नाम किराए का मकान दिलाया था और उसके साथ में रहता था।  

Lok Sabha Election Date 2024: MP में चार चरणों में होंगे मतदान, आपके इलाके में कब पड़ेंगे वोट ? जानें पूरा शेड्यूल

दुष्कर्म के प्रयास में हुई हत्या

मृतिका सेमवती बैगा प्रतिदिन मजदूरी का काम करती थी, इस दौरान उसकी पहचान राजमिस्त्री पंचम साहू के साथ हुई। जिसके साथ वो भवन निर्माण कार्य में मजदूरी करने जाया करती थी। वहीं सेमवती पर पंचम साहू गलत नजर रखे हुआ था। जहां 13 मार्च की रात पंचम साहू सेमवती के घर पहुंचा और उसके साथ शरीरिक संबंध बनाने के लिए जबरदस्ती करने लगा। सेमवती के विरोध करने पर पंचम साहू ने गमच्छे से गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी। 

जांच के बाद पुलिस ने आरोपी पंचम साहू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त किया गया गमछा, मोटर साईकिल, मोबाइल फोन जब्त कर उसके खिलाफ धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि विवेचना के पश्चात आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म के प्रयास सहित अन्य धाराएं बढ़ाई जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H