IPL 2024, RR vs RCB: आईपीएल सीजन 17 में आज राजस्थान और बैंगलोर के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जा रहा है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित इस मैच में राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. सभी फैंस इस मुकाबले का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. लेकिन क्या आप जानते है कि लेकिन अगर यह मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया तो क्या होगा? नियमों के मुताबिक सुपर ओवर करवाया जा सकता है. लेकिन अगर यह भी संभव नहीं हुआ तो एक अलग तरह का नियम बनाया गया है. क्या है वो नियम आइए जानते है उनके बारे में.

बता दें कि मौजूदा सीजन में बारिश की वजह से कुछ मैच रद्द हो चुके हैं. पिछले सीजन का फाइनल मैच भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया था. यह मैच भी बारिश की वजह से प्रभावित हुआ था. लिहाजा इसे रिजर्व डे के दिन खेला गया था. अगर आज का मैच बारिश की वजह से प्रभावित होता है तो यह बिना ओवरों की कटौती के 120 मिनट की देरी से खेला जा सकता है. यह करीब 2 घंटे होंगे. अगर राजस्थान और बैंगलोर के मैच में बारिश हुई तो यह रात 9.40 बजे भी शुरू किया जा सकता है. लेकिन अगर इससे ज्यादा देरी हुई तो ओवरों की कटौती होगी.

बारिश ने बाधा डाली तो होगा सुपर ओवर

अगर मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ तो इसके लिए सुपर ओवर तय किया गया है. आरसीबी और राजस्थान के बीच सुपर ओवर होगा. इसे जीतने वाली टीम दूसरे क्वालीफायर में पहुंच जाएगी. वहीं हारने वाली टीम को बाहर होना होगा.

सुपर ओवर नहीं हुआ तो किसकी होगी जीत

अगर सुपर ओवर की भी स्थिति नहीं रही तो राजस्थान रॉयल्स को फायदा मिल जाएगा. आईपीएल के नियमों के मुताबिक अगर बारिश की वजह से सुपर ओवर भी न हो सका तो पॉइंट्स टेबल में ऊपर रहने वाली टीम को दूसरे क्वालीफायर में जगह मिल जाएगी. उसे विजेता माना जाएगा.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H