अमित पवार, बैतूल/पवन राय, मंडला। मध्य प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मंडला जिले में बारातियों से भरी पिकअप वाहन खड़े वाहन से टकरा गई। वहीं बैतूल में तेज रफ्तार बोलेरो माचना नदी के पुल से नीचे जा गिरी। मंडला में हुए हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

आज बैतूल में माचना नदी के कर्बला घाट पर बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार बोलेरो माचना नदी के पुल से नीचे जा गिरी। वाहन में बैठे तीन युवक काफी देर फंसे रहे। कई लोगों के फोन करने पर भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। माचना पुल पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।

राहगीरों की मदद से तीनों युवकों को कार से बाहर निकलकर ऊपर लाया गया। हादसे में एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं अन्य दो सामान्य रूप से घायल हुए हैं। तीनों युवक शराब के नशे में धुत थे। तीनों भैंसदेही से पांढुर्णा जा रहे थे।

कोयला खदान में बड़ा हादसा, ऊंचाई से गिरकर 2 मजदूरों की दर्दनाक मौत

आज ही मंडला में बारातियों से भरा पिकअप वाहन खड़े वाहन से टकरा गया। हादसे में करीब एक दर्जन बराती घायल हो गए। वहीं एक युवक की घटना स्थल पर मौत हो गई। पांच गंभीर रूप से घायलों को जबलपुर रेफर किया गया है। घटना बीजाडांडी थाना क्षेत्र के पौनिया गांव के पास की है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H