सतीश दुबे, डबरा। ग्वालियर के डबरा में रक्षाबंधन के बाद भुजरिया मेले के अवसर पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें लाइसेंसी बंदूक से खुलेआम फायरिंग करने का मामला सामने आया था। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जबकि ग्वालियर जिले में हर्ष फायरिंग पर प्रतिबंध लगा हुआ है। इस कार्यक्रम में शामिल होने आसपास के गांव के लोग काफी संख्या में आए हुए थे। वीडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस के संज्ञान में आया तो तत्काल 15 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

दरअसल, डबरा देहात थाना क्षेत्र के इटायल गांव में रक्षाबंधन के अवसर पर मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इस प्रतियोगिता में गांव और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में ग्रामीण आए हुए थे। मटकी फोड़ प्रतियोगिता के दौरान युवाओं ने इनाम जीतने के लिए लाइसेंसी बंदूक से ताबड़तोड़ हवाई फायरिंग की। फायरिंग के समय आसपास बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। जबकि जिला कलेक्टर ने इस तरह के आयोजन में हर्ष फायरिंग करने पर प्रतिबंध लगाया है।

ये भी पढ़ें: ऐसे कैसे पढ़ेंगे बच्चे ? प्राथमिक शाला में लगा था ताला, माध्यमिक शाला बनी मधुशाला, तत्कालीन CM की घोषणा के बावजूद नहीं खुला हाईस्कूल

परंपरा बताकर कर रहे आयोजन

इसके बावजूद युवाओं ने हवाई फायर किए। प्रतियोगिता के दौरान की गई फायरिंग के वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं। जिसमें आधा दर्जन युवक बंदूकों के साथ खड़े और फायरिंग करते नजर आ रहे है। कई बार देखने में आया है कि इस तरह के आयोजनों में घटना घटती है, जिसमें किसी की जान चली जाती है या फिर घायल हो जाते है। लेकिन ग्रामीण इसे अपनी परंपरा बताकर आज भी इस आयोजन को आयोजित कर रहे है।

ये भी पढ़ें: बाल संप्रेषण गृह का अधीक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार: लोकायुक्त ने रंगे हाथों दबोचा, बच्चों के लिए खाना बनाने वाली महिला कर्मचारी से लेता था घूस

15 पर फायरिंग का मामला दर्ज

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होकर पुलिस अधिकारियों तक जा पहुंचा तो तत्काल इस कार्यक्रम को आयोजित करने वाले के साथ-साथ फायरिंग करने वालों के खिलाफ एफआईआर करने के निर्देश दिए गए। जिस पर डबरा देहात पुलिस ने सात नामजद और आठ अज्ञात लोगों के खिलाफ फायरिंग करने का मामला दर्ज किया है और उनकी तलाश कर लाइसेंसी बंदूक के निरस्तीकरण की कार्रवाई करने की बात कही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H