सतीश दुबे, डबरा। Madhya Pradesh ग्वालियर के डबरा में पैसे डबल की लालच में एक प्रॉपर्टी डीलर ठगी का शिकार हो गया। ठगों ने कारोबारी से 50 लाख रुपये ऐंठ लिए। अब पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने बनारस तक दबिश दी, फिलहाल आरोपी फरार है।
मामला डबरा के प्रॉपर्टी कारोबारी मोनू शर्मा से जुड़ा हुआ है। मोनू शर्मा के साथ रहने वाले मनीष शर्मा ने फरियादी बनकर सिटी थाने में मामला दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार, जालसाज और प्रॉपर्टी डीलर दोनों संपर्क में आए। पहली बैठक डबरा स्थित निवास पर हुई, दूसरी बैठक ग्वालियर और तीसरी बैठक आगरा में होना बताया।
ये भी पढ़ें: दिनदहाड़े बैंक लूट का मामलाः वारदात का सीसीटीवी फुटेज आया सामने, हथियार की नोक पर स्टाप को धमकाते नजर आ रहे लुटेरे
पहली मुलाकात में 5 लाख रुपये का निवेश हुआ, जो दोगुनी रकम वापस होने पर भरोसा पक्का हो गया। तब प्रॉपर्टी डीलर मनीष ने 50 लाख रुपये की रकम दोगुनी करने के लिए दे दी। हिमांशु गुप्ता, अभिषेक समेत दो अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। प्रॉपर्टी कारोबारी इसे 50 लाख की ठगी बता रहा है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, 2 करोड़ रुपये जालसाजों को दोगुने करने के लिए देने की बात सामने आ रही है।
ये भी पढ़ें: इंदौर के सबसे व्यस्तम चौराहे पर ये क्या ? बीच सड़क लेटकर योगाचार्य ने किया योग, ट्रैफिक पुलिस नदारद, हादसा हुआ तो कौन होगा जिम्मेदार ?
इस पूरे मामले में सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने बताया कि मनीष शर्मा ने डबरा थाने में शिकायत की है। जिसमें उन्होंने बताया कि पांच लोगों ने उनसे 50 लाख रुपये लिए। पैसे दोगुने होने का लालच देकर रुपये लेकर चंपत हो गए। शिकायत पर 420, 406 IPC के तहत मुकदमा पंजीबद्ध किया गया है। विवेचना के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है, जल्द ही सभी को गिरफ्तार किया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें