कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश कांग्रेस आज किसानों की फसलों के समर्थन मूल्य और ओलावृष्टि में फसल नुकसान (crop loss in hailstorm) के मुआवजे को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रही है. ग्वालियर ग्रामीण से केदार कंषाना और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी (MLA Jeetu Patwari) के नेतृत्व में प्रदर्शन हो रहा है. जिस पर बीजेपी ने तंज कसा है. बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा (BJP spokesperson Narendra Saluja) ने ट्वीट कर लिखा है कि श्री नाथ से नाराज़ निलंबित विधायक जीतू पटवारी ने भी अरुण यादव, अजय सिंह की तरह अपने अलग से दौरे और चुनौती देना शुरू कर दिया.
ग्वालियर में किसानों के समर्थन में प्रदर्शन
दरअसल ग्वालियर में आज जीतू पटवारी किसानों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों की फसलों के समर्थन मूल्य और ओलावृष्टि में फसल नुकसान के मुआवजा को लेकर ग्वालियर ग्रामीण से केदार कंषाना और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के नेतृत्व में प्रदर्शन किया जा रहा है. किसानों की मौजूदगी में कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा.
जीतू पटवारी के दौरे पर BJP का तंज
बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने ट्वीट कर लिखा है कि श्री नाथ से नाराज़ निलंबित विधायक जीतू पटवारी ने भी अरुण यादव , अजय सिंह की तरह अपने अलग से दौरे व चुनौती देना शुरू की. 19 दिन से निलंबित है. पार्टी व श्री नाथ ने साथ नहीं दिया. ग्वालियर में आज जीतू पटवारी किसानों को लेकर प्रदर्शन कर रहे है.
बता दें कि मध्य प्रदेश के अधिकतर जिलों में बेमौसम बारिश ने कहर बरपाया है. ओलावृष्टि से किसानों की फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गईं है. जिलों में किसानों की फसलें 70 से 80 फ़ीसदी तक बर्बाद हो चुकी हैं. अभी भी बारिश का दौर जारी है. किसानों के नुकसान की भरपाई के लिए सरकार सर्वे कराकर मुआवजा देने का ऐलान कर चुकी है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक