कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। इन दिनों मध्य प्रदेश भीषण गर्मी की चपेट में है. विशेषकर ग्वालियर चंबल अंचल में अधिकतम तापमान 44 डिग्री के पास पहुंच चुका है. ग्वालियर में कई स्थानों पर गगनचुंबी भंवर दिखाई दिए हैं. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां पर गर्म हवाएं प्रचंड रूप ले चुकी है. इन्हीं तेज गर्म हवाओं के चलते लू भी चल रही है.

https://youtu.be/vr0wJZiSTSA

मैम! मुझे मेरी पत्नी दिला दीजिएः जनसुनवाई दो साल के मासूम बेटे के साथ पहुंचे युवक ने लगाई गुहार, ससुराल वालों पर लगाए गंभीर आरोप

ग्वालियर में बुधवार को अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि अधिकतम तापमान से 4 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा है. पश्चिमी विक्षोभ के चलते आने वाले 2 से 3 दिनों में अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है, लेकिन वर्तमान समय में गर्मी का पारा तेज हवाओं के चलते आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.

नाम- अंकेश, उम्र- 28 साल, हाइट- 3 फुट 7 इंच, शिक्षा- PGDM: पहले लोग मारते थे ताना, आज ग्वालियर का बना यूथ आइकन, विधायक प्रवीण पाठक ने अपने अवकाश के दिन एक दिन का MLA बनाने का किया ऐलान

शहर के बड़े मैदानों में आसमान को छूने वाले भंवर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गए हैं. मौसम विभाग के असिस्टेंट साइंटिस्ट हितेश शर्मा का मानना है कि यह सब तेज गर्म हवाओं के साथ तेज धूप और फिर बादलों की लुकाछिपी के चलते हो रहा है, जो कि आने वाले दिनों में भी लगातार देखा जा सकता है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus