कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मां-बेटी पर फायरिंग की घटना को लेकर सियासत शुरू हो गई है। जीतू पटवारी ने सरकार को घेरते हुए इसे आदिवासियों पर अत्याचार बताया। वहीं, भाजपा ने भी इस पर पलटवार किया है। प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने कहा कि हर आपराधिक घटना में जाति और धर्म ढूंढना कांग्रेसियों का चरित्र बन गया है।

गाय नहीं तो चुनाव लड़ने का अधिकार नहीं! BJP विधायक ने भरे मंच से कर दी कानून बनाने की मांग, कहा- गौमाता न पालने वालों का रिजेक्ट कर दो फॉर्म’

‘सरकार की आदिवासी विरोधी मानसिकता का खौफनाक परिणाम’

जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “ग्वालियर में आदिवासी मां-बेटी पर गोली चलने की घटना कोई साधारण घटना नहीं है। बल्कि यह सरकार की आदिवासी विरोधी मानसिकता का खौफनाक परिणाम है। प्रदेश में आज आदिवासियों की जिंदगी का मूल्य सबसे सस्ता हो गया है। यह सरकार उनकी सुरक्षा करने के बजाय उनके खात्मे की साजिश रच रही है। आए दिन आदिवासी परिवारों का खून बहाना इस सरकार की नाकामी का जीता-जागता प्रमाण है। गृह मंत्री डॉ. मोहन यादव जी, आपको जवाब देना होगा कि आदिवासियों पर अत्याचार कब रुकेगा?”

MP में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ पर सियासत: टैक्स फ्री पर दिग्विजय बोले – ‘उन लोगों से पूछ लीजिए जो गोधरा कांड में अनाथ हुए

घटना में कोई आदिवासी एंगल नहीं: आशीष अग्रवाल

जीतू पटवारी के आरोप पर बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने भी पलटवार किया है। एक्स पर उन्होंने लिखा, “हर आपराधिक घटना में जाति और धर्म ढूंढना कांग्रेसियों का चरित्र बन गया है। समाज को बांटकर, मध्यप्रदेश को अशांत करने के कांग्रेस के कुत्सित प्रयास कभी सफल नहीं होंगे। इस घटना में कोई आदिवासी एंगल नहीं है। यह सिर्फ एक अपराध है, जिस पर हत्या के मामले में FIR दर्ज कर 10 हजार का ईनाम घोषित किया गया है।”

MP में टैक्स फ्री हुई द साबरमती रिपोर्ट: CM डॉ. मोहन ने किया ऐलान, फिल्म देखने भी जाएंगे, कहा- ‘दूध का दूध पानी का पानी होना चाहिए’

जल्द सलाखों के पीछे होगा आरोपी’ 

उन्होंने आगे लिखा, “प्राथमिक जांच में प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी, मृतिका की पुत्री के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहता था। पारिवारिक हुई लड़ाई में आरोपी ने मृतका पर कट्टे से फायर किया। आरोपी जल्द सलाखों के पीछे होगा। सख्त कार्रवाई की जाएगी। मध्यप्रदेश में भाजपा की मोहन सरकार है। कानून का राज चलता है। यहां किसी अपराधी को न छोड़ा गया है और न ही छोड़ा जाएगा।”

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m