कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वर्णरेखा नदी पर 926 करोड़ की लागत से बनने वाले एलिवेटेड रोड के लिए प्रशासकीय स्वीकृति मिल गई है. इस पर सिंधिया ने खुशी जाहिर की है. सिंधिया ने कहा कि पहले फेज को मैं खुद मॉनिटर कर रहा हूं. दूसरे फेज की भी स्वीकृति मिली है. इसके जल्द टेंडर जारी होंगे और बहुत जल्द काम शुरू होगा.

जज और मंत्री के बंगले से चंदन के पेड़ की चोरी: हरकत में आई पुलिस ने 7 आरोपियों को दबोचा, lalluram.com का सवाल सुनते ही प्रेस कांफ्रेंस छोड़कर भागे डीसीपी

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर को बदलने के लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं. हमारे प्रयास से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयास से प्रद्युम्न सिंह तोमर नरेंद्र सिंह तोमर, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर की प्रयासों से बहुप्रतीक्षित और असंभव कार्य संभव हो पाया है. ग्वालियर में ट्रिपल आईटीएम से लेकर गिरवाई तक स्वर्णरेखा नदी पर शहर की ट्रैफिक लोड को कम करने के लिए एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जा रहा है.

Exclusive- मध्यप्रदेश में भी सहारा कंपनी के निवेशकों का पैसा लौटाएगी शिवराज सरकार, PHQ ने सभी SP को जारी किए ये निर्देश

दो अलग-अलग फेज में एलिवेटेड रोड का निर्माण होना है. एलिवेटेड रोड के फर्स्ट फेज का काम तेजी से चल रहा है. अब दूसरे फेज की स्वीकृति मिलने के बाद टेंडर जारी होगी, उसमें भी गति आएगी. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इसे खुद मॉनिटर कर रहे हैं. सिंधिया की विशेष मांग पर यह एलिवेटेड रोड बनाया जा रहा है.

प्रियंका के ग्वालियर दौरे के बाद सिंधिया बोले: अगर कांग्रेस की सरकार होती तो, नया एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, एलिवेटेड रोड, हजार बिस्तर अस्पताल क्या संभव होता ?

सिंधिया ने ट्वीट कर जताया सीएम का आभार

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर लिखा है कि ग्वालियर की विकास गाथा में निरंतर जुड़ रहे स्वर्णिम अध्याय.. महत्वाकांक्षी परियोजना ग्वालियर शहर के अंतर्गत महारानी लक्ष्मीबाई प्रतिमा से गिरवाई पुलिस चौकी ए.बी रोड तक ₹926 करोड़ की लागत से स्वर्णरेखा नदी पर फोरलेन एलिवेटेड कॉरिडोर की प्रशासकीय स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री @ChouhanShivraj जी का कोटि कोटि धन्यवाद एवं आभार. मेरे द्वारा देखे गए इस स्वप्न के पूर्ण होने से हमारे ग्वालियर के विकास को नई गति मिलेगी और सर्वसुलभ परिवहन भी सुनिश्चित होगा.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus