हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में बीते दिनों मंत्री और जज के बंगले से चोरों ने चंदन के लगे पेड़ काटकर उस पर हाथ साफ कर दिया था। वहीं घटना के बाद पुलिस प्रशासन भी सकते में आ गया था। चोरों को पकड़ने का उन पर भारी दबाव था, क्योंकि मामला कैबिनेट मंत्री और जज से जुड़ा हुआ था। पुलिस को इस मामले में आखिरकर सफलता मिल गई है, पुलिस ने चोरी की घटना में शामिल 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं प्रेस कांफ्रेंस में जब lalluram.com ने डीसीपी से मामले से जुड़े कुछ सवाल किए तो डीसीपी साहब इतने नाराज हुए कि प्रेस कांफ्रेंस के बीच में ही उठकर चल दिए।

MP में चोरों के हौसले बुलंदः मंत्री और जज के बंगले से चंदन के पेड़ की चोरी, पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज

मामला संयोगितागंज थाना क्षेत्र स्थित रेसीडेंसी कोठी का है, यहां पर कलेक्टर, संभागायुक्त, मंत्री और जजों के बंगले हैं। इस थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था काफी तगड़ी रहती है। हर किसी नेता-मंत्री के बंगले पर गार्ड तैनात रहते हैं, लेकिन उसके बावजूद चोरों के हौंसले इतने बुलंद थे कि मंत्री तुसली सिलावट और जज के बंगले के अंदर घुसकर चंदन के पेड़ काटकर ले उड़े। इधर मंत्री और मजिस्ट्रेट के बंगले में चंदन पेड़ की चोरी के बाद हरकत में आई पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस ने चंदन की लकड़ी और पेड़ काटने के औजार जब तक किए हैं।  इसमें पुलिस ने तस्करी करने में सहायता करने वाले ऑटो चालक अगरबत्ती फैक्ट्री के मालिक सहित 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी मनीष अग्रवाल के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने टीम का गठन किया था, जिसमें चंदन नगर क्षेत्र में रहने वाले शहजाद के यहां रात में पुलिस ने छापे मार कार्रवाई की और मौके से पुलिस ने शहजाद पिता अजीज चंदननगर , मांगीलाल पिता मोहन बागरी निवासी नागदा , बलवंत पिता रतनलाल बागरी निवासी नागदा ,भोला पिता मोहनलाल बागरी नागदा को गिरफ्तार किया।  जिसके बाद शहजाद से पूछताछ करने पर शहजाद ने घटना करना बताया। 

पुलिसकर्मी की बेटी का नहाते हुए वीडियो बना रहा था TI का बेटा: अचानक पड़ी लड़की की नजर, थाने में की शिकायत, छेड़छाड़ की धाराओं में मामला दर्ज कर इति श्री

lalluram.com के सवालों से नाराज डीसीपी प्रेस कांफ्रेंस छोड़कर भागे  

वहीं इस पूरी घटना में डीसीपी मनीष अग्रवाल lalluram.com के सवालों से नाराज होकर प्रेस कॉन्फ्रेंस छोड़कर चले गए। दरअसल lalluram.com का सवाल था कि जिन बंगलों से आरोपियों ने चंदन के पेड़ की चोरी की है उन बंगलों के मालिक के नाम क्या है? लेकिन डीसीपी मनीष अग्रवाल ने ना ही कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट के बंगले की घटना बताई और ना ही मजिस्ट्रेट के बंगले की। सवाल पूछते हैं डीसीपी ने चेयर छोड़ दी और प्रेस काउंसिल छोड़कर भाग खड़े हुए। 

शराब कंपनी के गुर्गों की दबंगईः सिंडीकेट को लेकर देवास में युवक की डंडों से बेदम पिटाई, 9 के खिलाफ इंदौर में केस दर्ज, बीच सड़क मारपीट का वीडियो वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus