कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक लड़की साजन के साथ सात फेरे से पहले जेल पहुंच गई. ससुराल पक्ष ने बेटे की शादी अफसर बहू से करने की शर्त रखी थी. इसलिए बॉयफ्रेंड के प्यार की खातिर गर्लफ्रेंड बीएसफ में फर्जी असिस्टेंट कमांडेंट बन गई. दरअसल फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर बीएसएफ यानी सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में असिस्टेंट कमांडेंट का प्रशिक्षण लेने आई युवती ही मास्टरमाइंड निकली. उसने खुद ही साफ्टवेयर की मदद से सूची में अपना नाम जोड़ा और फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार किया. पुलिस की जांच में खुलासा होने पर युवती को गिरफ्तार कर लिया है.
युवती ने पुलिस को बताया कि ससुराल पक्ष की शर्त थी कि वह बेटे का विवाह अधिकारी लड़की से करेंगे. यह शर्त पूरी करने उसने ही फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार किया था. महाराष्ट्र कोल्हापुर निवासी युवती सनमति क्षिप्रे 21 फरवरी को बीएसएफ अकादमी में फर्जी नियुक्ति पत्र लेकर असिस्टेंट कमांडेंट का प्रशिक्षण लेने पहुंची थी. नियुक्ति पत्र पर डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल बीएसएफ डीके उपाध्याय के हस्ताक्षर थे, लेकिन उपाध्याय वर्ष 2012 में सेवानिवृत हो चुके थे.
बीएसएफ अफसरों को शंका हुई तो वह युवती को लेकर आंतरी पुलिस थाना पहुंचे और शिकायत की. यहां युवती ने बताया कि एक व्यक्ति ने उससे ढाई तोला सोना और 20 हजार रुपये लेकर नियुक्ति पत्र दिया है. इसकी पड़ताल करने ग्वालियर पुलिस कोल्हापुर पहुंची. यहां युवती नियुक्ति पत्र देने वाले युवक के बारे में कुछ नहीं बता सकी, तो पुलिस को युवती पर शक हुआ.
इसके बाद पूछताछ की गई तो युवती ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया साफ्टवेयर की मदद से उसने ही बीएसएफ से जारी हुई चयन सूची को एडिट कर अपना नाम जोड़ लिया था. खुद ही ट्रेनिंग करने जा पहुंची थी. यह बात उसने स्वीकार कर ली है. युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी कर लिया है. युवती ने पुलिस को बताया कि ससुराल पक्ष की शर्त थी कि वह बेटे का विवाह अधिकारी लड़की से करेंगे. यह शर्त पूरी करने उसने ही फर्जी नियुक्ति पत्र तैयार किया था.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक