हेमंत शर्मा,इंदौर। मध्यप्रदेश के गौशाला में गायों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला इंदौर जिले सामने आया है, जहां पेडमी में अहिल्या माता गौशाला के पीछे 21 से अधिक गाय मृत मिलीं हैं. मृत गायों को कुत्ते, गिद्ध, चील और कौएं समेत जंगली जानवर नोच रहे हैं.

विभा पटेल की नियुक्ति पर राजनीति: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- कमलनाथ ने की दिग्विजय को संतुष्ट करने की कोशिश, कांग्रेस को मतलब से ही याद आते हैं कार्यकर्ता, पीसी शर्मा ने किया पलटवार

गायों की मौत मामले में गौ सेवक संघ के संयोजक मनोज तिवारी की शिकायत पर खुड़ैल पुलिस ने अहिल्या माता गौशाला ट्रस्ट के सुपरवाइजर अशोक पस्तोर पर केस दर्ज कर लिया है. कांग्रेस का आरोप है कि गायों की काउंटिंग में गड़बड़ी है 21 गाय नहीं 150 से ज्यादा गायों की मौत हुई है.

जंगल उगल रही गायों की लाशें: बैरसिया के बाद पपोरा में 400 से अधिक गायों की मौत, जंगल में फेंके गए शव, नोच रहे कुत्ते, जिम्मेदार मौन

कांग्रेस ने कहा कि इंदौर की आदर्श गौशाला गायों का कब्रिस्तान बन गई है. इस मामले में कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं. अहिल्यामाता गौशाला का संचालन जीवदया मंडल ट्रस्ट करता है. अभी तक मृत 21 गायों के जियो टैग मिले हैं. इन गायों की मौत किस वजह से हुई इसका खुलासा नहीं हो सका है. फिलहाल कलेक्टर के आदेश के बाद मामले की जांच की जा रही है.

भोपाल-रीवा के बाद अब यहां मिले गायों के कंकाल: गौशाला में 30 से अधिक गायों की मौत, नाराज ग्रामीणों ने किया धरना-प्रदर्शन

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus