कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल तैयारी कर रहे है। वहीं कुछ नेता चुनाव लड़ने की इच्छा भी जाहिर कर रहे है। ग्वालियर में पूर्व नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के कद्दावर नेता डॉ गोविंद सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने लोकसभा इलेक्शन लड़ने पर कहा कि हमारा अभी कोई विचार नहीं है। पार्टी जहां से टिकट देगी लड़ेंगे यदि नहीं देगी तो नहीं लड़ेंगे, लेकिन मेरी इच्छा है कि मैं हंड्रेड परसेंट चुनाव लड़ूं। मैं अपना मनोबल नहीं हारा हूं, संघर्ष वाला व्यक्ति हूं, मुझे जीतने हारने से कोई फर्क नहीं पड़ता है।

प्रजातंत्र का घोटा जा रहा गला

देश में किसान आंदोलन को लेकर गोविंद सिंह ने कहा कि धीरे-धीरे इस पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रहते प्रजातंत्र का गला घोटने का काम शुरू हो चुका है। यही स्थिति है कि आज किसी को बोलने नहीं दिया जाता है। यदि कोई सरकार की गलत बातों का विरोध करता है तो उसे जेल में डाला जा रहा है। झूठे मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं। प्रजातंत्र में क्या किसान अपना आंदोलन भी नहीं कर सकते हैं ? न्यायालय ने भी आंदोलन करने की परमिशन देने की बात कही है। गोविंद सिंह का कहना है कि मुझे ऐसा लग रहा है कि यदि प्रधानमंत्री मोदी का कार्यकाल लंबा रहा तो तानाशाही पूरी तरह से लागू कर दी जाएगी।

नशा करते है राहुल गांधी… BJP बोली- मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ेगा देश, इस बयान से मचा बवाल

बंगाल में संदेशखाली घटना पर ममता सरकार ने की कार्रवाई- नेता प्रतिपक्ष

वहीं बंगाल में संदेशखाली घटना को लेकर कहा कि ममता सरकार ने कार्रवाई की है। लोगों को गिरफ्तार किया है, एक दो अपराधी जो फरार है उनकी तलाश की जा रही है। ममता बनर्जी ने खुद स्टेटमेंट दिया है कि मैं इस मामले में कठोर कार्रवाई कर रही हूं। जबकि मध्य प्रदेश और मणिपुर में बुरे हालात हैं, भारतीय जनता पार्टी को यहां पर कुछ दिखाई नहीं दे रहा है।

एमपी में राहुल गांधी की यात्रा और कांग्रेस में टूट को लेकर गोविंद सिंह ने कहा कि शायद लोगों को दिखता नहीं है, हम ऐसे लोगों को चश्मा उपलब्ध करा देंगे, ताकि वह देख सकें कि यात्रा कितनी मजबूत है। यह यात्रा नौजवानों, बेरोजगारी समाप्त करने, महंगाई के विरोध और आम जनता की समस्याओं को लेकर है। राहुल गांधी आम लोगों का न्याय दिलाने के लिए निकले हैं। समय लगता है यात्रा धीरे-धीरे जन जागरण का काम कर रही है, डेमोक्रेसी में महात्मा गांधी ने जो किया है वहीं काम राहुल गांधी जी कर रहे हैं।

RSS पर दिए बयान पर दिग्विजय की सफाई: बोले- चड्डी छाप, पेंट छाप कहना अवमानना नहीं, यह सिर्फ बीजेपी की कुटिल दिमाग की उपज है

कमलनाथ के बीजेपी में जाने को लेकर कही ये बात

कमलनाथ से जुड़ी घटना को लेकर कहा कि उन्होंने कभी बीजेपी में जाने के लिए नहीं कहा है। वहीं गोविंद सिंह ने कांग्रेस छोड़ BJP में जाने वालों पर निशाना भी साधा है। उन्होंने कहा कि जो लोग जमीनों में धरातल में नहीं है, जिन लोगों का चरित्र ठीक नहीं है, वह लोग बिन पेंदी के है, बिना काम करे बैतरणी पार करना चाहते हैं, लेकिन जब उन्हें वहां भी तैरना नहीं आएगा तो वहां भी डूब जाएंगे।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H