कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में शादी से कुछ दिन पहले दूल्हा बनने जा रहे युवक को फोन पर अज्ञात बदमाश ने धमकी दी। अज्ञात बदमाशों ने कहा है कि सात फेरे मत लेना वरना जिंदा नहीं छोड़ेंगे। शुरू में तो युवक इसे किसी शरारती की हरकत समझता रहा। लेकिन फोन कॉल का सिलसिला जारी रहा तो शक हुआ। हालांकि धमकियों की परवाह किए बिना उसने विवाह तो कर लिया लेकिन अब धमकी की शिकायत थाने में की है।
दरअसल थाटीपुर थाना क्षेत्र के श्रीनगर कॉलोनी निवासी कुलदीप माथुर ने पुलिस को बताया कि 30 जनवरी को उनकी शादी थी। उससे कुछ दिन पहले उन्हें धमकी भरे कॉल आना शुरू हुए। फोन करने वाला सीधे धमकाता था कि शादी मत करना। वरना जिंदा नहीं बचोगे। फिर ऐसे कॉल का सिलसिला चला तो उन्होंने धमकाने वाले का नंबर ब्लॉक कर दिया। फिर उसने हरकत बंद नहीं की। दूसरे नंबर से कॉल करने लगा।
राशन कार्ड धारियों के लिए जरूरी खबर: जल्द करवा लें ये काम, वरना नहीं मिलेगा राशन…
आखिरी कॉल शादी के बाद भी आया। इसलिए पुलिस से शिकायत की। वहीं इस पूरे मामले में पुलिस का कहना है कि कॉल डिटेल से धमकाने वाले का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। उसका एक ठिकाना शिवपुरी और दूसरा डबरा में पता चला है। लेकिन कुलदीप का कहना है इन जगहों पर उसका किसी से ताल्लुक नहीं है। फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक