कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. ट्रैक्टर ने एक्टिवा सवार 2 बच्चों को रौंद दिया. जिससे दोनों बच्चों की मौके पर मौत हो गई. सड़क खून से लाल हो गया. हादसे के बाद बच्चे टस से मस नहीं हो पाए, ऑन द स्पॉट उनकी जान चली गई. घटना घोसीपुरा रेलवे स्टेशन के पास की है.

पत्नियों के विवाद में सगे भाई बने जानी दुश्मन: छोटे ने बड़े भाई पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, बीच में आए 2 बच्चों को जा लगी गोली

मिली जानकारी के मुताबिक घोसीपुरा रेलवे स्टेशन के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने सामने से आ रही एक्टिवा को टक्कर मार दी. हादसा इतना जोरदार था कि एक्टिवा सवार 2 बच्चों की मौके पर ही दर्दनाक की मौत हो गई. मरने वाले बच्चों की पहचान रेहान और आलिम नाम के रूप में हुई है. दोनों बच्चे झाड़ू वाला मोहल्ले के रहने वाले थे.

14 वर्षीय नाबालिग के साथ दुष्कर्म: एक महीने बाद दोबारा रेप करने पहुंचा था आरोपी, तभी हल्ला करने पर आ गया भाई, फिर…

घटना की सूचना के बाद भीड़ इकठ्ठा हो गई. बहोड़ापुर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गए हैं. पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. वहीं परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

इस दुःखद घटना की सूचना मिलते ही ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर भी मृत बच्चों के घर पहुंचे, जहां ऊर्जा मंत्री ने बच्चों की मौत पर शोक संवेदना प्रकट की. इसके साथ ही ऊर्जा मंत्री ने बच्चों के परिजनों को शासन स्तर पर मदद करने और हर सम्भव मदद का भरोसा भी दिया.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus