कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में धूमधाम से पहुंची एक बारात को उस वक्त खाली हाथ लौटना पड़ा, जब दुल्हन और उसके पिता ने शादी करने से इनकार कर दिया। दुल्हन के पिता ने दूल्हे को पैरों से दिव्यांग बताकर बारात को लौटा दिया। दूल्हे के पिता का आरोप है कि दुल्हन पक्ष के लोगों ने दूल्हा पक्ष के बारातियों को बंधक बना लिया और 10 लाख रुपए की मांग की फिर दुल्हे पक्ष के लोगों ने 9 लाख रुपए दिए फिर भी बारात को बिना दुल्हन के वापस जाना पड़ा। जिसकी शिकायत दूल्हे के पिता ने थाने में की है। वहीं पुलिस इस मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।

READ MORE: सरकारी अस्पताल में चूहों की मौज! ICU वार्ड में मरीज के पास मंडराते रहे, जबलपुर में पैर कुतरने की घटना के बाद भी नहीं सुधरी व्यवस्था

वरमाला हुई, लेकिन फेरे नहीं 

दअरसल ग्वालियर जनकगंज थाना पुलिस के पहुंचे दूल्हे प्रशांत कुशवाह और उसके पिता लोटन कुशवाह निवासी नादरिया की माता गुढ़ा ने शिकायत कर पुलिस को बताया कि बेलदार का पुरा में रहने वाले धर्मजीत कोठारी कुशवाह की बेटी रितु से 11 दिसंबर को शादी होने वाली थी। जिस पर दुल्हन के यहां दूल्हा प्रशांत बारातियों के साथ बारात लेकर बेलदार का पूरा पहुंचा था। वहां स्टेज पर वरमाला भी हुई। फोटो सेशन भी हुआ दुल्हन के साथ में खाना भी खाया, लेकिन वरमाला के बाद जब वह मंडप में फेरे शुरू होने वाले थे तब दुल्हा मंडप में पहुंच गया। लेकिन दुल्हन मंडप में नहीं आई। 

दुल्हन को मंडप में लाने से किया इनकार 

दुल्हा के परिजन ने जब दुल्हन न आने पर उसके परिजन से बात की तो उन्होंने दुल्हन को मंडप में लाने से इनकार कर दिया और कहा कि दूल्हा पैरों से दिव्यांग है। जब दूल्हे के पिता ने कहा उनका बेटा दिव्यांग नहीं है। तब भी नहीं माने और 10 लाख रुपए की मांग की। इस पर दुल्हे के पिता ने बताया कि वह सामर्थ्य के अनुसार गहने-कपड़े चढ़ावा में उन्हें सौंप चुके हैं। लेकिन वह अड़ गया और जनमासे के दोनों ओर से दुल्हा पक्ष के घेर लिया। दूल्हा पक्ष ने शिकायत में बताया कि डेढ़ साल पहले शादी तय हुई थी, तब से अब तक उन्होंने उसको दूल्हा दिव्यांग नहीं दिखा। लेकिन जब बारात घर आ गई तब उन्होंने उसे दिव्यांग बात कर शादी करने से इनकार कर दिया।  

READ MORE: ट्रैफिक नियमों की खुलेआम उड़ाई धज्जियां: चलती कार में गेट खोलकर लटका युवक, साथ बैठी युवती ने किया ऐसा काम, Video वायरल  

दूल्हा पक्ष ने लगाए गंभीर आरोप 

दूल्हा पक्ष का आरोप हैं कि दुल्हन पक्ष के लोगों ने शादी में गए फोटोग्राफर को बंधक बना लिया और फोटो व वीडियो डिलीट करने के लिए धमकाया। इसके साथ ही 10 लाख रुपए की मांग की फिर दुल्हा पक्ष ने 9 लाख रुपए एकत्र करके दे दिए और रुपए के लेनदेन का पंचनामा भी बना। लेकिन इसके बाद भी वह शादी से मुकर गए और बारात को खाली हाथ दूल्हे के साथ वापस घर लौटना पड़ा। दूल्हे के पिता को अपने साथ हुए इस अपमान महसूस होने के बाद शिकायत लेकर थाने पहुंचे और दुल्हन और उसके पिता के खिलाफ शिकायत की हैं। वहीं पुलिस ने दूल्हे के पिता की शिकायत पर मामले की जांच पड़ताल कर कार्रवाई शुरू कर दी हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H