कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बीते 24 घंटे के दौरान हुई मूसलाधार बारिश के बाद करोड़ों की लागत से तैयार नया क्रिकेट स्टेडियम जलमग्न हो गया। साथ ही स्टेडियम की बाहरी बाउंड्री वॉल का बड़ा हिस्सा भी धराशाई हो गया। हादसे के बाद 210 करोड़ की लागत से तैयार हुए शंकरपुर स्थित माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम की इंजीनियरिंग पर सवाल खड़े हुए हैं।

राहुल गांधी को एसपीजी सुरक्षा देने की मांग, कांग्रेस ने राष्ट्रपति को लिखा पत्र  

17 दिन बाद भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला


चिंता की बात तो यह है कि आगामी 6 अक्टूबर को भारत और बांग्लादेश के बीच t20 सीरीज का पहला मैच होना है। जिसके लिए अब महज 17 दिन बाकी रह गए। ऐसे में बारिश के दौरान स्टेडियम के अंदर तक पानी पहुंचने से करोड़ों के प्रोजेक्ट पर पानी फिर गया। जिससे भारी लापरवाही उजागर हुई है।

जानकारी के अनुसार, स्टेडियम निर्माण के दौरान पास के एक बड़े नाले को बंद कर दिया गया था। ऐसे में हाल ही में जो तेज बारिश हुई तो नाले ने अपना पुराना रास्ता खुद ही बना लिया और पानी सीधे स्टेडियम के अंदर जा पहुंचा। गनीमत रही की समय रहते बारिश रुक गई। यदि ऐसा नहीं होता तो पानी स्टेडियम की मुख्य क्रिकेट पिच तक पहुंच जाता। ऐसे हालत में आगामी भारत बांग्लादेश t20 मैच पर बड़ा असर पड़ सकता था।

हाईवे पर भीषण हादसा: ट्रक-कंटेनर की भिड़ंत, दो की मौत, वाहनों के उड़े परखच्चे

सिंधिया ने कही ये बात


भारत बांग्लादेश मैच आयोजन समिति के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का कहना है कि, भारत बांग्लादेश के बीच होने वाला यह मुकाबला ग्वालियर में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के 14 साल के बनवास को खत्म करेगा। 30 हजार की क्षमता वाले इस नए क्रिकेट स्टेडियम में यह मैच होगा। हाल के दिनों में बहुत ज्यादा बारिश हुई है। उन्होंने कहा गवलियर ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के साथ देश में बारिश से यही हालात बने हैं।

बीजेपी ने राहुल गांधी को बताया मानसिक बीमार, कांग्रेस ने भी किया पलटवार- दोनों पार्टियों के नेताओं में छिड़ी तीखी जुबानी जंग  

आंध्र प्रदेश केरल से लेकर उत्तर प्रदेश जम्मू कश्मीर बिहार सहित उत्तर पूर्वी भारत को देखा जाए तो जलवायु परिवर्तन की वजह से बड़ा प्रभाव पड़ रहा है। लेकिन हम ऐसे हालात में जनता के साथ खड़े हैं। हमने स्टेडियम के साथ ही पूरे संभाग की समीक्षा अधिकारियों के साथ की थी। प्रशासन भी व्यवस्थाओं को ठीक करने में जुटा हुआ है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m