कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बेखौफ बदमाशों ने पुरानी रंजिश पर युवक के घर को टारगेट कर एक के बाद एक तीन फायरिंग की है. गनीमत यह रही कि परिवार का एक भी सदस्य बाहर नहीं था, लेकिन आसपास गोली चलने से दहशत फैल गई. फायरिंग की वारदात पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. घटना मुरार थाना क्षेत्र के बंगाली कॉलोनी की है. वहीं पुलिस फायर करने वाले तीनों बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दरअसल मुरार थाना क्षेत्र के बंगाली कॉलोनी में रहने वाले विष्णु मंडल का 2 दिन पहले विश्वनाथ हलदार और विशाल गुर्जर से झगड़ा हो गया था. जिसका झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी. उसी का बदला लेने के लिए देर रात विश्वनाथ, विशाल और जयंत नंदी बाइक पर सवार होकर विष्णु के घर के बाहर पहुंचे और विष्णु के घर को टारगेट करते हुए दहशत फैलाने के इरादे से बदमाश एक के बाद एक पिस्टल से तीन फायर कर भाग निकले.

भोपाल में छेड़खानी की घटना फर्जी निकली: नाबालिग ने इसलिए रची थी झूठी कहानी, पढ़िए पूरी खबर

बंदूक से निकली गोली विष्णु की घर की दीवारों में जा लगी. घर के अंदर मौजूद पूरा परिवार घबरा गया. गोली चलने के करीब 15 मिनट बाद जब यह लोग घर के बाहर निकले तो कॉलोनी में रहने वाले लोगों ने आरोपियों को पहचान लिया. गोली चलाने की सूचना पुलिस को दी और पुलिस मौके पर तस्दीक करने के लिए पहुंची.

सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती: CM शिवराज ने कहा- पटेल ने 563 रियासतों का भारत में विलय करवाया, लेकिन बताया गया की एक ही परिवार ने आजादी दिलाई

पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा तो जिसमें आरोपी गोली चलाते हुए दिखे. इसके साथ ही पता चला कि इन दोनों के बीच खेल खेलते वक्त किसी बात पर विवाद हुआ था. वहीं पुलिस ने फरियादी विष्णु की शिकायत पर सीसीटीवी कैमरे में देख रहे हैं. तीनों बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus