कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने सियासी बल्लेबाजी को लेकर कहा कि सियासत में कभी कोई पीछे नहीं जाता है। पॉलिटिक्स में हमेशा क्रिकेट की तरह फ्रंट फुट पर खेलना चाहिए। मेरा सौभाग्य है कि मेरा ग्वालियर बदल रहा है।

दरअसल, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को ग्वालियर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरने वाले सवाल पर कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में जो निर्देश हर कार्यकर्ता को दिया जाएगा, उसका पालन करना हर कार्यकर्ता का दायित्व ही नहीं धर्म होता है।

क्या मध्य प्रदेश में बुआ की जगह भतीजा लड़ेगा चुनाव ? सियासी गलियारों में चर्चा तेज, पढ़िए ये खास रिपोर्ट…

यशोधरा राजे के चुनाव न लड़ने के सवाल पर कही ये बात

वहीं यशोधरा राजे सिंधिया के विधानसभा चुनाव न लड़ने के सवाल पर कहा कि यह फैसला पूर्ण रूप से पार्टी लेगी। हम सब कार्यकर्ता है और पार्टी ही हमारे लिए निर्णय लेती है। दरअसल, प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। जिसके बाद शिवपुरी सीट पर नए समीकरण बन रहे है।

2 अक्टूबर को पीएम मोदी करोड़ों की सौगात लेकर आ रहे हैं- सिंधिया

वहीं केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने बताया कि ग्वालियर को 80 करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों की सौगात मिल रही है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देता हूं। पीएम मोदी के 2 अक्टूबर को प्रस्तावित ग्वालियर दौरे को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री का दौरा 2 तारीख को ग्वालियर में हो रहा है। महात्मा गांधी जी के जन्मदिन पर पीएम मोदी ग्वालियर आ रहे हैं। वे अपने साथ करोड़ो की सौगात लेकर आ रहे हैं।

कांग्रेस MLA ने कैलाश विजयवर्गीय पर साधा निशाना: कहा- जो PM Modi की इज्जत नहीं कर सकता वह जनता की क्या करेगा ? प्रधानमंत्री से भी बड़ा नेता बताया

राहुल गांधी के एमपी दौरे को लेकर कही ये बात

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मध्य प्रदेश के 2 लाख बेघर लोगों को आवास देने की योजना की शुरुआत अपने कर कमलों से करेंगे। यही भारतीय जनता पार्टी की सोच और विचारधारा है। सेवा सुशासन और गरीब कल्याण ही बीजेपी का मकसद है। आने वाले दिनों में भी प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में जनता का भरपूर आशीर्वाद बीजेपी कमल के फूल के साथ रहेगा। वहीं राहुल गांधी के एमपी दौरे को लेकर कहा कि प्रदेश में उनका स्वागत है, वे आते रहे…कांग्रेस की विदाई भी नवंबर के चुनाव में जनता तय करेगी।

बीजेपी विधायक के बिगड़े बोल: टिकट मांग रहे कांग्रेस प्रत्याशियों को बताया छक्का, कांग्रेस ने कहा- उमाकांत शर्मा पूर्ण रूप से मानसिक दिव्यांग हो चुके है

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus