कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस के परफॉर्मेंस वाले सवाल पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार कंफ्यूज नजर आए। उन्होंने कहा कि हम प्रदेश में बराबरी पर रहने वाले हैं। हमारी स्थिति बराबरी की है। वहीं उन्होंने बीजेपी के 400 पार वाले दावे को लेकर बड़ा बयान दिया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जो 40 पार्टियों की बैसाखी पर है, वह 400 पार की बात कैसे कर सकती है ?

शुक्रवार को नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ग्वालियर के अल्प प्रवास पर पहुंचे। इस दौरान मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के परफॉर्मेंस पर उनसे सवाल पूछा गया। जिस पर वह कंफ्यूज दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में हम बराबरी पर रहने वाले है।

अक्षय बम को HC से नहीं मिली राहत: फिर बढ़ी तारीख, अग्रिम जमानत पर 29 मई को होगी सुनवाई

मोदी की गारंटी कागजी- नेता प्रतिपक्ष

उमंग ने यह भी कहा कि हम प्रदेश के अंदर मजबूती से चुनाव लड़े हैं। देश की जनता महंगाई से परेशान है, युवा बेरोजगार हो रहे हैं, मोदी की गारंटी, गारंटी ही नहीं है। जमीन पर आज भी गरीबों को अनाज नहीं मिल रहा है। किसानों को समर्थन मूल्य नहीं मिल रहा है, इसलिए निश्चित तौर पर मोदी की गारंटी सिर्फ एक कागजी गारंटी है।

उमंग बोले- सरकार बनाने जा रही कांग्रेस

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस की गारंटी युवाओं, महिलाओं और किसानों को लेकर है। किसानों की कर्ज माफी कांग्रेस ने पहले भी किया है। कांग्रेस की बात पर निश्चित तौर पर देश में अच्छी सीट मिलने जा रही है। उन्होंने कहा कि हम सरकार बनाने जा रहे हैं।

भाजपा नेता सट्टा कांड में TI पर गिरी गाज: DCP ने किया सस्पेंड, कई पुलिसकर्मियों पर भी जल्द होगी कार्रवाई

भाजपा के 400 पार वाले दावे पर कही ये बात

बीजेपी के 400 पार के दावे को लेकर उन्होंने कहा कि मैं हमेशा यही कहना चाहता हूं कि जो पार्टी 40 पार्टियों की बैसाखी पर है, वह 400 पार की बात कैसे कर सकती है ? जिस पार्टी ने एक-एक सीट के लिए पार्टियों से गठबंधन किया है, उसका 400 पार की बात करना बेमानी है।

उमंग सिंघार ने कहा कि मैं मानता हूं कि भारतीय जनता पार्टी की यह सिर्फ जुमलेबाजी है, 400 पार बहुत दूर है। वहीं जीतू पटवारी की गिरफ्तारी की मांग पर उन्होंने कहा कि यदि इमरती देवी को ज्यादा परेशानी है, तो वह कोर्ट में जाए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H