कर्ण मिश्रा, ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर नगर निगम कार्यालय में आयोजित बैठक में महापौर शोभा सिकरवार बिफर गईं. उनकी नाराजगी इतनी ज्यादा बढ़ गई कि उन्होंने निगम आयुक्त हर्ष सिंह के बैठक में न आने पर उनसे फोन कर सख्त लहजे में बातचीत करना शुरू कर दिया. महापौर का यह गुस्सा इसलिए फूंटा क्योंकि वे बीते एक घंटे से बैठक में आयुक्त हर्ष सिंह का इंतजार कर रही थीं.

महापौर शोभा सिकरवार ने नगर निगम आयुक्त को फोन कर अपनी नाराजगी जताई और कहा कि “दो साल के महापौर के कार्यकाल में एक भी बैठक में आयुक्त जी आप नही पहुंचे. शहर विकास से जुड़ी बैठक में भी आप नदारद रहते हो. इससे पहले के सभी कमिश्नर बैठक में रहते थे, आप लगातार नदारद रहते हैं.”

छोटी चिंगारी कभी भी आग बन सकती है: महापौर

महापौर का गुस्सा इतना बड़ा की बैठक में उन्होंने कहा कि छोटी चिंगारी कभी भी आग बन सकती है. वहीं MIC सदस्य विनोद यादव ने कहा कि हमारी महापौर को इतना भी मजबूर मत करो कि उन्हें रानी लक्ष्मीबाई बनना पड़े. बैठक में गरमाए माहौल के बीच आनन-फानन में आयुक्त ने अपर आयुक्त विजय राज को बैठक में भेजा. तब कहीं जाकर बैठक शुरु हो सकी.

आयुक्त के खिलाफ सड़क पर उतरना पड़ेगा: महापौर

वहीं मीडिया से बात करते हुए महापौर शोभा सिकरवार ने कहा कि हमारे साथ भेदभाव किया जा रहा है. आयुक्त मेरी एक भी बैठक में नहीं आते हैं, जबकि ये बैठक पानी के मुद्दे पर बुलाई गई थी. आयुक्त का यही व्यवहार रहा तो उनके खिलाफ अब सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करना पड़ेगा.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m