कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) जिले में 75 साल का पिता अपने बेटे की हरकतों से दुखी था, क्योंकि बेटा शराब पीकर पिता के साथ मारपीट करता था. सप्ताह भर पहले परेशान पिता ने घाटीगांव एसडीओपी संतोष पटेल (SDOP Santosh Patel) के पास शिकायत लेकर पहुंचे थे. एसडीओपी ने बुजुर्ग के बेटे को बुलाकर सख्त लहज़े में समझाया. बेटा अपने किए पर शर्मिंदा हो गया और पिता के पैरों में गिरकर नाग रगड़ कर माफी मांगने लगा. एसडीओपी की समझाइश का ऐसा असर हुआ कि बीते 8 दिन से उनके घर में पूरी तरह से शांति है.
ग्वालियर जिले के आरोन गांव में रहने वाले 75 साल के मिश्री लाल जाटव अपने बेटे की करतूत से परेशान थे. बेटा सोनू जाटव अपने पिता मिश्रीलाल के साथ बदतमीजी करता था और शराब के नशे में मारपीट भी करता था. बुजुर्ग मिश्रीलाल ने कई बार आरोन थाने में बेटे की शिकायत की, लेकिन कोई हल नहीं हुआ. पुलिस ने भी पारिवारिक मामला बताकर इसमें दखल देने से इंकार कर दिया था.
करीब सप्ताह भर पहले बुजुर्ग मिश्रीलाल घाटीगांव एसडीओपी संतोष पटेल (SDOP Santosh Patel) के दफ्तर में अपनी फरियाद लेकर पहुंचे. बुजुर्ग ने बताया कि उनका बेटा सोनू शराब के नशे में अपनी मां के साथ मारपीट करता है. समझाने पर पिता और भाई के साथ भी हाथापाई पर उतर आता है. सोनू पिछले कई दिनों से जमीन अपने नाम कराने की बात को लेकर घर में झगड़ा और मारपीट कर रहा है.
एसडीओपी संतोष पटेल ने पहले बुजुर्ग मिश्रीलाल को बैठाकर उससे बातचीत की. इस दौरान पुलिस स्टाफ ने मिश्रीलाल को खाना भी खिलाया और उसके बाद एसडीओपी संतोष पटेल अपनी गाड़ी में बैठाकर मिश्रीलाल को आरोन थाना पहुंचे. एसडीओपी में बुजुर्ग के बेटे सोनू को आरोन थाने में बुलवाया. करीब 3 महीने पहले भी सोनू ने अपनी मां के साथ मारपीट कर उनके हाथ तोड़ दिए थे. इस मामले में पुलिस ने सोनू को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. 10 दिन जेल की हवा खाने के बाद सोनू रिहा हो गया था. उसके बाद फिर उसने अपने परिवार को परेशान करना शुरू कर दिया. अब वह अपने पिता से जमीन अपने नाम करने की जिद करता था साथ मारपीट भी कर रहा था.
एक्सीडेंट का LIVE VIDEO: तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे खड़े लोगों को रौंदा, हादसा CCTV में कैद
एसडीओपी संतोष पटेल ने पहले तो सोनू को अपने सख्त पुलिसिया लहजे में समझाइश दी, फिर सोनू और उसके पिता को बैठाकर आपस में बात कराई. बातचीत के दौरान सोनू को अपनी गलती का एहसास हुआ फिर वह अपने पिता के पैरों में सिर रखकर माफी मांगने लगा. पुलिस ने थाने से दोनों पिता-पुत्र को घर पहुंचा दिया. इस घटना को 8 दिन का वक्त बीत गया और अब घर में शांति भी है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक