कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) की झांसी रोड थाना पुलिस ने जूनियर बॉक्सर (नाबालिग छात्रा) को धमकाने और गोली चलाने वाले बदमाश को पकड़ लिया है. जबकि बदमाश के 2 साथी फरार हैं. जिनकी पुलिस तलाश कर रही है. बदमाश 3 महीने से नाबालिग छात्रा का पीछा कर उसे परेशान कर रहे थे. शुक्रवार को घर लौटने के दौरान बदमाशों ने सुनसान इलाके में उसे रोक कर घटना कारित की थी.

दरअसल बॉक्सिंग की 13 वर्षीय सब जूनियर नेशनल प्लेयर (Sub Junior National boxing Player) शुक्रवार शाम को एकेडमी से प्रैक्टिस कर घर जा रही थी. उसके साथ साथी खिलाड़ी भी था, जो स्कूटी से लेकर उसे घर जा रहा था. उसी दौरान महाराणा प्रताप नगर में नाबालिग सब जूनियर बॉक्सर को बाइक सवार 2 बदमाशों ने रोक लिया, फिर छात्रा के साथ मौजूद खिलाड़ी के बारे में पूछताछ शुरू कर दी. उसने बताया कि वह उसके साथ खेलता है. इस पर युवक उसे खिलाड़ी का बॉयफ्रेंड बताते हुए बहस करने लगे और अचानक बाइक सवार एक युवक ने पीछे से गोली चला दी. जिसमें जूनियर बॉक्सर और उसका साथी खिलाड़ी बाल-बाल बचे थे.

ग्वालियर-मुरैना ATM लूटकांड: 8 लाख कैश के साथ अंतरराज्यीय गैंग का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, तिहाड़ जेल में मेवाती गैंग के साथ रची थी साजिश

घटना के बाद नाबालिग छात्रा ने अपने परिजन और ट्रेनर को सूचना दी. साथ ही डायल 100 के माध्यम से झांसी रोड थाने पहुंची, जहां परिजनों की मौजूदगी में बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. घटना की गंभीरता को देखते हुए झांसी रोड थाना पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले और बदमाशों के रूट को चेक करते हुए उनकी पहचान और पते की जानकारी हासिल की.

MP में अघोषित आपातकालः नेता प्रतिपक्ष ने फोटो जारी कर प्रताड़ना के जिलेवार दी जानकारी, बोले- सरकार के खिलाफ आवाज उठाने पर जेल में डाल देते है, बजरंग दल के कार्यकर्ता पूरे प्रदेश में लूटमार कर रहे

पुलिस ने तस्दीक के बाद हमलावर मोंटी चौहान, आकाश उर्फ लाले सक्सेना और राज जादौन के खिलाफ छेड़छाड़, हवाई फायर और पोस्को एक्ट में प्रकरण दर्ज करने के साथ मोंटी चौहान को गिरफ्तार कर लिया. वही आकाश और राज जादौन की तलाश शुरू कर दी है. पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने बताया है कि घटनास्थल से पहले ही वह बाइक से उतर गया था. जबकि गोली आकाश सक्सेना ने चलाई थी. फिलहाल पुलिस फरार बदमाशों की तलाश के साथ आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus