कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक बड़ा ही अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां बदमाश इलाके में अपनी दहशत फैलाने लोगों के घर अनोखे ढंग से धमकी देता है। जी हां यह धमकी ढोल बजा कर दी जाती है। मामले को लेकर परिवार ने कई बार पुलिस से शिकायत की। लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की।

दरअसल ग्वालियर में बदमाश द्वारा शिकायत करने वाले परिवार पर दवाब बनाने का अजीबोगरीब तरीका अपनाया गया है। जिसमें बदमाश आधीरात को पीड़ित परिवार के घर के बाहर ढोल नगाड़े के साथ डांस करते हैं। ये लोग गालीगलौज के साथ ही पीड़ित परिवार पर शिकायत वापस लेने लिए दवाब बनाते हैं। हैरानी इस बात की है कि पुलिस भी पीड़ित परिवार को सुरक्षा नहीं दे पा रही है जबकि परिवार लगातार पुलिस अफसरों से सुरक्षा की मांग कर रहा है।

श्मशान घाट में बाइक का अंतिम संस्कार! अजीबोगरीब मामला जानकर रह जाएंगे हैरान

फरियादी रवि प्रताप पिप्पल ने तृप्ति नगर में अपना नया मकान बनवाया है। यहां वह कुछ साल पहले ही रहने के लिए पहुंचे हैं। लेकिन पड़ोसी राजेंद्र बुंदेला को यह परिवार रास नहीं आ रहा है और इस परिवार को वह मोहल्ले से बेदखल करने की कोशिश में लगातार जुटा हुआ है। आए दिन उनके घर के बाहर बैठकर शराब पीना गाली गलौज करना और ढोल बजाना राजेंद्र बुंदेला और उसके साथियों की आदत में शुमार हो गया है। खास बात यह है कि बदमाशों की आए दिन होने वाली हरकतों से परेशान यह दलित परिवार द्वारा लगातार पुलिस अफसर से बदमाशों की गिरफ्तारी और उनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मांग कर रहा है।

लेकिन पुलिस ने न तो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, न ही अदालत में उनके खिलाफ चालान पेश किया है। जबकि पीड़ित परिवार पुलिस अधीक्षक की जनसुनवाई में लगातार आवेदन दे रहा है। इस बार भी पीड़ित परिवार में बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर आवेदन दिया है। इस पर पुलिस अफसरों ने संबंधित थाने की पुलिस को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

कांग्रेस विधायक और पुलिस के बीच नोक-झोंकः ‘सबसे पहले मुझे मारो’, पुलिस की मार से बेइज्जती नहीं होती

6 महीने पहले इन बदमाशों ने इस परिवार पर हमला कर घर पर फायर किए थे। अब बदमाश इस मामले में राजीनामे के लिए परिवार को अजीबो गरीब तरीके से परेशान कर रहे हैं। आधी रात में बदमाश अपने साथियों के साथ तृप्ति नगर आते है और इस परिवार के घर के बाहर ढोल बजाते हैं और डांस करते। इन बदमाशों में राजेंद्र बुंदेला, नितिन शर्मा कपिल और उनका एक साथी शामिल है। इनके खिलाफ 4 फरवरी को दलित उत्पीड़न और हवाई फायर करने का मुकदमा भी दर्ज हो चुका है। पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। लेकिन पुलिस ने अपने मन मुताबिक एफआईआर लिखी है। वही पीड़ित परिवार ने पुलिस के साथ ही सीएम से न्याय और सुरक्षा की गुहार लगाई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m