कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। PM मोदी ने आज ग्वालियर को अपने हाथों से दो बड़ी सौगाते दी है। PM नरेंद्र मोदी ने 462 करोड़ की लागत से रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का शिलान्यास किया। वही बिरलानगर उदीमोड़ रेलखंड के विद्युतीकरण कार्य की भी सौगात दी है। कुल 534 करोड़ की लागत के काम किये जाएंगे। बता दें कि पीएम मोदी आज मध्य प्रदेश के रीवा पहुंचे। जहां से उन्होंने वर्चुअल जुड़कर कई प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
ग्वालियर के LNIPE संस्थान में उत्तर मध्य रेलवे द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें पीएम मोदी ने वर्चुअली जुड़कर यह सौगातें दी, कार्यक्रम में ग्वालियर सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर के साथ ही उत्तर मध्य रेलवे के जीएम और झांसी मंडल के डीआरएम भी मौजूद रहे।
दर्दनाक हादसा, जिंदा जली दिव्यांग महिला: शॉर्ट सर्किट के कारण घर में लगी आग, घटना से सहमे लोग
खास बात यह है कि ग्वालियर में एयरपोर्ट के बाद अब अंतरराष्ट्रीय स्तर के रेलवे स्टेशन की भी सौगात मिल गयी है। 145 साल पुराने ग्वालियर रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन में तब्दील किया जाएगा। करीब 462 करोड़ की लागत से बनने वाले वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन का शिलान्यास देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। ग्वालियर रेलवे स्टेशन की नींव सन 1878 में सिंधिया राजवंश ने रखी थी। इसके बाद सन् 1940 में सिंधिया राजपरिवार ने ही इस रेलवे स्टेशन को हेरिटेज लुक में नए सिरे से तैयार कराया था।ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर 24 घंटे में करीब 40 हज़ार यात्रियों का आना जाना होता है। वर्तमान में ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर करीब 170 के लगभग ट्रेने रुकती है।आने वाले वक्त में 48 हज़ार वर्गमीटर का अंतरराष्ट्रीय स्तर के रेलवे स्टेशन बनने के बाद करीब एक लाख 40 हज़ार यात्रियों का आवागमन की क्षमता विकसित होगी।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक