कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। यहां एक घर में आग लगने से दिव्यांग महिला जिंदा जल गई। महिला का पूरा शरीर जलकर राख हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

चुनावी साल में सरकार को सता रहा योजनाओं के क्रियान्वयन का डर: अब खुद CM शिवराज योजना समन्वय अधिकारियों से लेंगे जानकारी

घटना शहर के गोहलपुर थाना अंतर्गत रजा चौक की है। 69 साल की सितारा बेगम नाम की दिव्यांग महिला किराए के मकान में रह रही थी। सोमवार को अचानक मकान में आग लग गई, जिससे सितारा जिंदा जल गई। दिव्यांग महिला चिल्ला चिल्ला कर दम तोड़ा। आग की लपटे देख एक व्यक्ति ने महिला को बचाने की कोशिश, लेकिन वह भी गंभीर रूप से झुलस गया। लोगों ने इसकी सूचना दमकल टीम को दी, जिसके बाद दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन अब तक महिला और गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गए थे।

भीषण सड़क हादसे का VIDEO: तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को पीछे से मारी टक्कर, 3 की मौके पर दर्दनाक मौत, 2 घायल

बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी थी और देखते ही देखते पूरे मकान में फैल गई। महिला दिव्य़ांग होने के कारण नहीं भाग सकी और आग की चपेट में आ गई। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है, लोग सदमे में है। फिलहाल पुलिस ने बॉडी को समेट कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

चिकित्सा शिक्षा विभाग के भर्ती नियमों में बदलावः पदोन्नति के पद अब सीधी भर्ती से भरे जाएंगे, स्वास्थ्य मंत्री चौधरी ने आयुष्मान हितग्राहियों से की बातचीत

घर का सामान जलकर खाक

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus