कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक कथित सिपाही ने पुलिस अधिकारी के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट की कोशिश की। पुराने मारपीट के मामले में पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक दो पहिया गाड़ी को पकड़ा था। जिसको लेकर कथित सिपाही और उसके साथियों ने जमकर गाली-गलौज की और पुलिस अधिकारी के साथ बदतमीजी भी की। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले में सीएसपी ने जांच के आदेश देते हुए पुलिस अधिकारी के साथ अभद्रता और गाली गलौज करने वाले कटक सिपाही और उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है।

दरअसल, यह पूरा घटनाक्रम ग्वालियर थाना क्षेत्र के सेवा नगर इलाके का है। बीती 26 मार्च को ग्वालियर थाना पुलिस ने एक मारपीट का मामला दर्ज किया था। इस मारपीट के मामले में जिस बाइक का उपयोग किया गया था उसकी पुलिस तलाश कर रही थी। इसी दौरान सेवा नगर इलाके में चेकिंग के वक्त एएसआई जवाहर सिंह ने उस दो पहिया गाड़ी को पकड़ लिया। गाड़ी पकड़ने पर बाइक सवार युवक ने एक अज्ञात शख्स को कॉल कर मौके पर बुलाया। वहां पहुंचे उस युवक ने खुद को बालाघाट में पदस्थ सिपाही बताते हुए ड्यूटी पर तैनात एएसआई के साथ पहले धक्का-मुक्की की फिर गाली गलौज करते हुए गाड़ी छोड़ने का दबाव बनाया।

MP में चुनावी साल, हारी हुई सीटों पर छिड़ा वॉर: कांग्रेस ने दिग्गज नेता तो भाजपा ने संगठन के पदाधिकारियों को सौंपी जिम्मेदारी, वार-पलटवार जारी

इस दौरान किसी शख्स ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। पुलिस अधिकारी के साथ हुई अभद्रता को लेकर ग्वालियर थाना क्षेत्र के सीएसपी संदीप मालवीय का कहना है कि मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए गए हैं। वीडियो में नजर आ रहे सिपाही और उसके साथियों की पड़ताल के भी निर्देश दिए हैं। बालाघाट पुलिस लाइन से संपर्क करते हुए कथित सिपाही की जानकारी भी जुटाई जा रही है।

Panna News: SDM के सामने युवती ने खाया जहर: गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती, जानिए क्या है पूरा मामला ?

गौरतलब है कि वायरल हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक मौके पर ड्यूटी पर तैनात एएसआई के साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौज कर रहा है। लिहाजा मामले में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं और आरोपी कथित सिपाही और उसके साथियों की पहचान के साथ उन्हें पकड़ने के प्रयास तेज कर दिए हैं।

BJP विधायक के बगावती सुर: विधायक नारायण त्रिपाठी ने की विंध्य पार्टी बनाने की घोषणा, 30 विधानसभा क्षेत्रों में उतारेगी उम्मीदवार, कहा- 2024 में पृथक विंध्य प्रदेश आपके हवाले कर दूंगा

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus