कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मप्र के ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय (Jiwaji University, Gwalior) की स्नातक परीक्षा में नकलचियों (cheating in graduation exam) की भरमार है। एग्जाम के पहले ही दिन कुल 29 नकलची पकड़े गए। यूनिवर्सिटी की फ्लाइंग स्क्वाड ने दतिया में 12, मुरैना में 8, भिंड में 7 नकलची पकड़े है। वहीं कुलपति ने कॉलेज प्रबंधकों को नकल रोकने के सख्त निर्देश दिए है।

JU यूनिवर्सिटी में पांच अप्रैल से स्नातक की विभिन्न कोर्स की परीक्षा शुरू हुईं। जिसके लिए विश्वविद्यालय से संबंधित निजी महाविद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया। इस दौरान जीवाजी विश्वविद्यालय के परीक्षा भवन सहित अन्य जिलों के परीक्षा केंद्रों पर नकल प्रकरण दर्ज किया गया।

MP BREAKING: चतुर्थ श्रेणी के पदों पर नहीं होगी सीधी भर्ती, आउटसोर्स के माध्यम से रखे जाएंगे कर्मचारी

जेयू के परीक्षा भवन में परीक्षा भवन में दो विद्यार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा, जिसमें एक छात्रा और एक छात्र शामिल है। दोनों ही अपने हाथ पर नकल लिखकर ले गए थे, जीवाजी विश्वविद्यालय के कुलपति अविनाश तिवारी, फ्लाइंग स्क्वाड टीम के साथ ग्वालियर, मुरैना (Morena), भिंड (Bhind) जिले के कालेजों का निरीक्षण किया और दर्जनों नकलचियों को पकड़ा। जिसमें मुरैना में आठ, दतिया जिले में 12, भिंड में 7 छात्रों को नकल करते हुए पकड़ा है।

MP पटवारी भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा! 4 संदेही गिरफ्तार, 8 से 12 लाख में पास कराने का दे रहे थे झांसा, थंब इंप्रेशन का क्लोन बनवाकर सॉल्वर बैठाने की थी तैयारी

बता दें कि प्रदेश में बोर्ड परीक्षा के पेपर लीक का मामला सामने आया था। जिसके बाद अब विश्वविद्यालयों में नकल का मामला सामने आ रहा है। इससे राज्य की शिक्षा व्यवस्था में सुधार पर सवाल उठा रहे है। वहीं जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि अगली परीक्षा से इस तरह के केंद्रों पर निगरानी के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus