कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश में संगठन मजबूत करने कांग्रेस युवाओं पर फोकस कर रही है। युवा कांग्रेस को यंग ब्रिगेड से जोड़ने पार्टी सक्रिय हुई है। कांग्रेस के इस कदम पर अब भारतीय जनता पार्टी के मंत्री और प्रदेश मीडिया प्रभारी ने करारा जुबानी हमला बोला हैं।
कौन सा पट्ठा तैयार हो रहा- ऊर्जा मंत्री
कांग्रेस के युवाओं पर फोकस को लेकर प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि युवाओं को जोड़कर कौन सा पट्ठा तैयार हो रहा है। उस पठ्ठे के अनुयाई ताकतवर हो सकते हैं, लेकिन कांग्रेस के संगठन का आदमी मजबूत नहीं हो सकता है। हालांकि यह उनकी पार्टी का व्यक्तिगत मसला है, इसलिए इससे ज्यादा और कुछ नहीं कहूंगा।
नारायण कुशवाह बोले- कांग्रेस के मुगालते में अब कोई नहीं आता
प्रदेश सरकार में उद्यानकी मंत्री नारायण सिंह कुशवाह का कहना है कि कांग्रेस ने जो कहा है वह कभी नहीं किया है। इसलिए उनके मुगालते में अब कोई नहीं आता है। न ही युवा, न ही बड़ी उम्र के आ रहे हैं। कांग्रेस के लोग कितना झूठ बोलते हैं, यह सर्वजाहिर है। यदि यही सब होता तो कांग्रेस से बीजेपी में लोगों का आना क्यों होता?, जबकि भाजपा सर्वहारा व्यक्ति सब उम्र के व्यक्तियों को कहीं ना कहीं जोड़ने का काम करती है और उन्हें हर तरीके से काम में लगाने का काम BJP और PM मोदी करते हैं।
परिवार से तय होता है युवा- BJP मीडिया प्रभारी
वहीं बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने भी तीखा जुबानी हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लिए युवा तो परिवार से तय होता है। वह कौन से परिवार से आएगा, तभी वह युवा एलिजिबल है, नहीं तो वह युवा नॉन एलिजिबल है। एक युवा जो अक्षम है राहुल गांधी उसके कारण सारे युवाओं की बलि चढ़ाने के बाद, कांग्रेस आज युवाओं की बात करती है, तो यह सिर्फ धोखे से ज्यादा कुछ नहीं है।
कांग्रेस का युवाओं पर फोकस
गौरतलब है कि युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह पार्टी पदाधिकारियों के साथ मंथन में जुट गए है। पीसीसी कार्यालय में युवाओं के साथ मंथन किया जा रहा है। युवा कांग्रेस संगठन को मजबूत करने पार्टी पदाधिकारी से वन टू वन चर्चा जारी है। बड़े शहरों में टारगेट सेट कर युवाओं को जोड़ने की मुहिम चलाने का भी प्लान है। यही वजह है कि कांग्रेस के इस कदम पर सियासत भी शुरू हो गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक