कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर पुलिस (Gwalior police) ने बीते 2 महीने में चोरी हुए 23 लाख रुपये कीमत के मोबाइल 101 लोगों को लौटाए। जिन लोगों के मोबाइल चोरी या गुम हुए थे उन्हें जब अपने मोबाइल वापस मिले तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। पुलिस ने उन 2 छात्रों को भी सम्मानित किया है। जिन्होंने सड़क पर मिले मोबाइल को पुलिस के पास पहुंचाया था।

ग्वालियर क्राइम ब्रांच, साइबर सेल और जिला पुलिस ने मिलकर पिछले 2 महीनों के अंदर गुम या चोरी हुए 101 मोबाइल बरामद किए हैं। इन मोबाइल की कीमत 23 लाख रुपये है। सोमवार को जब लोगों को अपने गुम या चोरी हुए मोबाइल वापस मिले तो उनके चेहरे खिल उठे। शहर में पिछले दिनों महिला बाल विकास अधिकारी, शिक्षक, वकील, ऑटो ड्राइवर, सेंट्रल कर्मचारी, मूर्तिकार, बुजुर्ग और किसान आदि के मोबाइल चोरी या गुम हुए थे। अपने मोबाइल पुलिस के जरिए वापस लिए तो सभी खुश हो गए। इस दौरान ग्वालियर पुलिस ने छात्र राहुल माहौर और भरत लालावत को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस पार्टी पर हमला: परिजनों ने लाठी-डंडे और पत्थरों से किया अटैक, नौगांव टीआई को आई गंभीर चोट

दरअसल, राहुल और भरत को एक कीमती मोबाइल सड़क पर पड़ा हुआ मिला था। जिसके बाद वे मोबाइल लेकर ग्वालियर पुलिस की साइबर सेल पहुंचे और पुलिस को मोबाइल सौंपकर इसके मालिक तक पहुंचाने की गुजारिश की थी। पुलिस ने इन दोनों छात्रों को प्रशस्ति पत्र दिया और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की। छात्रों का कहना है कि मोबाइल पुलिस को देकर अच्छा काम तो किया वहीं दूसरे लोगों को भी इसे प्रेरणा मिलेगी।

मामा-मामी के हत्यारे भांजे को उम्रकैद: कोर्ट ने सुनाई दोहरे आजीवन कारावास की सजा, जादू टोने के शक में की थी हत्या

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus