कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में शुक्रवार रात एलिवेटेड रो सेकेंड फेज की स्वीकृति मिलने पर आभार सभा आयोजित की गई। केंद्रीय नेतृत्व के प्रति आभार जताने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) सहित 5 हजार से ज्यादा लोग महाराज बाड़ा (Maharaj Bada) पर जुटे। आभार सभा मे ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस, राहुल गांधी, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना साधा है।
मैं राष्ट्रवादी सोच वाली BJP का कार्यकर्ता हूं- सिंधिया
सिंधिया ने पीसीसी चीफ कमलनाथ (PCC Chief Kamal Nath) पर तंज कसते हुए कहा कि जब कांग्रेस में रहे थे, उन्होंने जनता के विकास के मुद्दे उठाए तो कमलनाथ ने उन्हें सड़क पर आ जाने के लिए कहा। लेकिन वे भूल गए कि यह वही सिंधिया परिवार है, जिसमें डीपी मिश्रा की सरकार ने राजमाता को ललकारा था तो राजमाता ने सड़क पर आकर डीपी मिश्रा को धूल चटा दिया था। अगर मेरी जनता के साथ वादाखिलाफी होगी तो हां मैं सड़क पर आऊंगा। लेकिन आज मेरे मन में खुशी है कि कि मैं राष्ट्रवादी सोच वाली बीजेपी का कार्यकर्ता हूं।
चंबल अंचल के लिए डू नॉट डिस्टर्ब
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ, कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीच में 15 महीने की सरकार आई थी, उस समय मैं उधर था। जनता के आशीर्वाद से बदलाव आया था। ग्वालियर चंबल में 34 में से 26 सीटों पर कांग्रेस की थी। मकसद चुनाव जीतने का नहीं मकसद सरकार में आने का था, हमारा मकसद विकास और प्रगति का था, लेकिन बड़े मियां छोटे मियां की जोड़ी आ गई। वल्लभ भवन में बैठे रहे 15 महीने में एक बार भी कमलनाथ ने चंबल अंचल में चेहरा नहीं दिखाया। ग्वालियर चंबल संभाग के लोगों के लिए मुख्यमंत्री के मोबाइल में एक फंक्शन सेट था डू नॉट डिस्टर्ब।
कोरोना काल में आईफा अवार्ड में थे मस्त
केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने पूर्व सीएम कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि कोरोना (Corona) काल में जनता परेशान थी, कांग्रेस सरकार के पास मीटिंग लेने का समय नहीं था, लेकिन इंदौर (Indore) में आईफा अवार्ड (IIFA Awards) में अभिनेता अभिनेत्रियों के साथ मुस्कुराने का समय था। लेकिन जब शिवराज जी सीएम बने हम सब लोगों ने मिलकर कोरोना से लड़ाई लड़ी।
कांग्रेसी न खुद जीते हैं ना दूसरों को जीने देते हैं
सिंधिया ने जैन धर्म की सीख के जरिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जैन धर्म जियो और जीने दो कहता है, लेकिन कांग्रेसी ना अपने को जीने देते हैं ना दूसरे को जीने देते हैं। क्षमावाणी से गलती के लिए माफी मांगते हैं, पर ये बात कांग्रेसी कभी सीखेंगे नहीं। कांग्रेसी अपनी गलती पर माफी नहीं मानती।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक