कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में राष्ट्रीय सनातन सेना भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवती प्रसाद शुक्ला को जान से मारने की धमकी मिली है। व्हाट्सएप वॉइस कॉल और व्हाट्सएप मैसेज के जरिए अज्ञात बदमाश ने धमकी दी। जिसकी शिकायत उन्होंने थाने में की। वहीं पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात व्हाट्सएप नंबर के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

दअरसल, ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के पटेल नगर निवासी भगवती प्रसाद शुक्ला राष्ट्रीय सनातन सेवा भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। 28 अगस्त गुरुवार की रात अपने राष्ट्रीय सनातन सेना के नेता और कार्यकर्ताओं से चर्चा कर रहे थे। तभी उनके व्हाट्सएप पर एक नंबर से मैसेज आया वह अपने आप को अलीगढ़ उत्तर प्रदेश का बता रहा था। फिर उसने वॉइस कॉलिंग कर अशब्द बोलते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली।

ये भी पढ़ें: पत्नी से करवाना चाहता था धंधा, पति बोला- खुद को बेच… हमें सिर्फ पैसा चाहिए, दौड़े-दौड़े बेटी की ससुराल पहुंची मां…

इसलिए दे रहे धमकी

राष्ट्रीय अध्यक्ष भगवती प्रसाद का कहना है कि लखनऊ में राष्ट्रीय सनातन सेना भारत के नेतृत्व में लव जिहाद को लेकर बहुत बड़ा आंदोलन किया गया था, जिसके परिणामस्वरूप यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूरे गैंग की गिरफ्तारी कर उनके पूरे सम्राज्य को नष्ट कर दिया था। इसलिए देशभर में लव जिहाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे है। जिससे नाराज होकर लोग उन्हें धमकी दे रहे हैं। जिसकी शिकायत उन्होंने थाने में पहुंचकर की है। वहीं पुलिस ने उनकी शिकायत पर अज्ञात व्हाट्सएप नंबर के आधार पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: महिलाओं के कपड़े पहनकर ट्रेन में करते थे ऐसा काम, सगे भाइयों की असलियत जानकर RPF भी रह गई दंग

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H