कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र के चार शहर का नाका इलाके में रहने वाली एक नवविवाहिता की छत से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. इस मामले में ससुरालियों पर दहेज प्रताड़ना और आत्महत्या करने के लिए उकसाने का प्रकरण दर्ज किया गया है. इस घटना का लाइव सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.

दरअसल सीमा ने अपने पति अंकित तोमर और ससुरालियों की प्रताड़ना से तंग आकर बीती 19 अगस्त की सुबह चार शहर का नाका स्थित किराए के मकान की दूसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. घटना का CCTV भी पुलिस के हाथ लगा था. इस मामले में मृतिका सीमा के माता-पिता ने ससुरालियों पर दहेज के लिए अपनी बेटी को शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था. पुलिस ने इस मामले में विवेचना के बाद अब पति अंकित तोमर, सास सुनीता तोमर, ससुर श्रीनिवास तोमर और देवर आशुतोष तोमर के खिलाफ दहेज हत्या और प्रताड़ना का मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.

2 साल पहले हुई थी शादी

मृतका सीमा के पिता कडोरे सिंह के मुताबिक 2 साल पहले उन्होंने अपनी सामर्थ्य के लिहाज से सीमा की शादी अंकित तोमर से की थी. लेकिन शादी के बाद से ही सीमा को उसके ससुराल से लगातार मायके से और दहेज लाने के लिए प्रताड़ित करते रहते थे. सीमा के माता-पिता ने उसके ससुरालियों को कई बार समझाने की कोशिश की लेकिन वह सीमा के साथ अक्सर मारपीट करते थे और उसे ताने मारते थे. अपने माता-पिता से 5 लाख रुपए दहेज में और लाने के लिए दवाब बनाते थे.

पति ने पत्नी पर किया fire attack: प्रेम प्रसंग के चलते पत्नी को रास्ते से हटाने बीच सड़क किया हमला, ससुराल छग मरवाही से एमपी जा रही थी युवती

दूसरी मंजिल से कूदकर की थी आत्महत्या

आखिरकार परेशान होकर 19 अगस्त की सुबह सीमा ने अपने घर की दूसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. खास बात यह है कि इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था. इसमें सीमा के गिरने का वीडियो है, लेकिन वह खुद गिरी है या उसे गिराया गया है. इस वीडियो में यह साफ नहीं हो सका था. ऐसे में लम्बी जांच के बाद अब मामला दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है.

बर्तन चमकाने सेल्समेन की तरह दिखने वाले शातिर ठग सीसीटीवी में कैद

ग्वालियर के तानसेन नगर में सीसीटीवी में कैद हुए यह दो चेहरे किसी बड़ी कंपनी के सेल्समैन की तरह पैंट शर्ट पहनकर घर-घर दस्तक दे रहे है. जेवर और बर्तन चमकाने का झांसा देते हुए मौका पाते ही ठगी कर फरार हो जाते है. ग्वालियर थाना पुलिस ने एफआइआर भी दर्ज कर लिया है. सीसीटीवी के आधार पर आगे की जांच में जुट गई है.  

Breaking: एमपी का अरबपति बिशप नागपुर एयरपोर्ट से गिरफ्तार, लगातार ठिकाने बदलने के बाद CISF की मदद से EOW ने किया गिरफ्तार, दिल्ली से बेंगलुरु होते हुए पहुंचा था नागपुर

दरअसल ग्वालियर थाना क्षेत्र के तानसेन नगर में रहने वाली सीमा श्रीवास्तव के घर दो युवक सेल्समैन बनकर पहुंचे. खुद को एक पाउडर कंपनी का मार्केटिंग एजेंट बताकर सीमा श्रीवास्तव के घर का दरवाजा खटखटाया और बर्तन चमकाने का झांसा दिया. पहले मंदिर में रखे बर्तन चमकाए फिर घर के गहने मंगवा लिए. इस दौरान महिला को झांसे में लेते हुए गर्म पानी और हल्दी मंगवाई, लेकिन जब महिला लौट कर आई तब उसे पता चला उसके साथ ठगी हुई है क्योंकि बर्तन चमकाने वाले सेल्समैन सोने-चांदी के गहने लेकर भाग गए थे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus