कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। उत्तर भारत में हो रही बर्फबारी (Snowfall) का असर मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल (gwalior-chambal) अंचल भी पड़ रहा है। कश्मीर हिमाचल (himalya) में हो रही बर्फबारी से अंचल में सर्दी बढ़ गई है। ग्वालियर में रात का न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री रहा, तो वहीं  दिन का अधिकतम तापमान भी 26 डिग्री दर्ज़ हुआ है। 

हाईकोर्ट ने थाना प्रभारी को लगाई फटकार: “तुम्हें फिर से कांस्टेबल बना देते हैं बड़े साहब के घर में सेवाएं देना”

झांसी से दिल्ली जाने वाली गतिमान एक्सप्रेस 2 दिन रहेगी रद्द

छत्तीसगढ़ के साथ-साथ मध्यप्रदेश में भी कई ट्रेने लगातार रद्द हो रही है। इसी बीच झांसी से दिल्ली जाने वाली गतिमान एक्सप्रेस 2 दिन रद्द रहेगी। बता दें कि 16 और 17 दिसंबर को गतिमान एक्सप्रेस नहीं चलेगी। दरअसल, झांसी दतिया के बीच तीसरी लाइन के काम के चलते ये ट्रेन रद्द रहेगी।

चित्रकूट से चली रिक्शा रन आज पहुंचेगी ग्वालियर

ग्वालियर में मानव सेवा, सामाजिक सदभाव और राष्ट्रीय एकता के पुनीत उद्देश्य को लेकर आज 14 दिसम्बर को “रिक्शा-रन” ग्वालियर पहुंचेगी। तीन दर्जन ऑटो रिक्शा में सवार होकर लगभग 108 सेवाभावी नागरिक एवं प्रबुद्धजन रिक्शा-रन के तहत ग्वालियर आएंगे। बता दें कि “रिक्शा-रन “ 10 दिसम्बर से 23 दिसम्बर तक आयोजित हो रही है। चित्रकूट से रवाना हुई रिक्शा-रन 14 दिसम्बर को सिटी ऑफ म्यूजिक ग्वालियर पहुंचेगी। यह रिक्शा-रन 23 दिसम्बर को भुज पहुंचेगी। ग्वालियर प्रवास के दौरान रिक्शा-रन लाल टिपारा गौशाला जाएगी। इसके अलावा कंपू क्षेत्र में भी जाएगी। ग्वालियर प्रवास के दौरान रिक्शा-रन में शामिल सेवाभावी नागरिक प्रबुद्धजनों से संवाद भी करेंगे। सेवाभारती के छात्रावास का अवलोकन करने भी रिक्शा-रन पहुंचेगी।

ग्रामीण बैंक सहित तीन दुकानों का टूटा ताला: गार्ड को बंधक बनाकर लूट का प्रयास, CCTV कैमरे भी ले गए चोर

ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत

ग्वालियर के झांसी रोड थाना क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि महिला रेलवे ट्रैक के किनारे जा रही थी, तभी इसकी चपेट में आ गई। मृतक महिला की शिनाख्त आशा पाठक के रूप में हुई है। वहीं महिला की उम्र 40 साल बताई जा रही है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। वहीं मामले की जांच में जुट गई है।  

पूर्व सीएम शिवराज ने बदला अपना सोशल मीडिया बायोः X पर लिखा भाई और मामा

जज की कार छीनकर ले जाने का मामला

हाईकोर्ट के जज की कार छीनकर ले जाने के मामले में कोर्ट ने  ABVP कार्यकर्ताओं को जमानत देने से इंकार किया है। जेल में बंद हिमांशु श्रोत्रिय और सुकृत शर्मा की जमानत कोर्ट ने खारिज़ कर दी है। अदालत ने कहा- मदद बलपूर्वक नहीं ले सकते” आरोपियों को जमानत नही दी जा सकती है। बता दें कि रविवार सुबह ABVP के कार्यकर्ता हार्टअटैक के शिकार वाइस चांसलर को बचाने के लिए ग्वालियर स्टेशन से जज की कर को लेकर अस्पताल चले गए थे।पदाधिकारी की गिरफ्तारी पर एबीवीपी के कार्यर्कता आंदोलन कर रहे है।  

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus