कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस का अजब कारनामा देखने मिला है। मारपीट झगड़े की एफआईआर में पीड़ित फरियादी ने जिस नामजद आरोपी का नाम बताया था, पुलिस ने उसकी जगह बेकसूर दूसरे व्यक्ति को आरोपी बना दिया। आरोप है कि पुलिस का कारनामा यही नहीं रुका, अब वह जबरन जमानत लेने के लिए बेकसूर पर दबवा भी बना रही है। वरिष्ठ सीनियर पुलिस अधिकारियों से की गई शिकायत पर अब जांच के आदेश हुए है।

दरअसल, यह मामला ग्वालियर की पनिहार थाना पुलिस का है। जहां बीती 10 जुलाई को नसरत खान नाम के व्यक्ति के साथ कुछ लोगों ने बरही नदी के पास गाली गलौज करते हुए मारपीट कर दी। नसरत ने इसकी शिकायत पनिहार थाना पुलिस से की। उसने बताया कि उसके साथ तालिब, हसन्ना, शाहरुख और अमजद खान ने मारपीट की। पुलिस ने FIR भी कर दी। लेकिन पनिहार थाना पुलिस ने जो कारनामा किया, उसके बाद पीड़ित नसरत खान और एक बेकसूर युवक न्याय के लिए भटक रहा है।

ये भी पढ़ें: राखी मनाने जा रहा परिवार हादसे का शिकार: तेज रफ्तार कार और बाइक में हुई टक्कर, मामा-भांजे की मौत, तीन घायल

आरोपी की जगह दूसरे पर FIR

पनिहार थाना पुलिस ने नामजद आरोपी अमजद खान की जगह अरबाज खान को मारपीट की FIR में आरोपी बना दिया। प्राइवेट कंपनी में पेंटर का काम करने वाले अरबाज को जब इसकी जानकारी मिली तो उसके होश उड़ गए। खुद पीड़ित नसरत खान ने पुलिस के इस कारनामे की शिकायत जनसुनवाई में करते हुए बेकसूर अरबाज के नाम को हटाते हुए अमजद को FIR में आरोपी बनाने की मांग करने के साथ पनिहार पुलिस द्वारा मामूली धाराओं में FIR दर्ज करने का आरोप भी लगाया है।

अब बेकसूर पर जमानत लेने का बना रही दबाव

वहीं दूसरी ओर आरोप है कि पनिहार थाना पुलिस बेकसूर अरबाज पर जमानत लेने का दबाव बना रही है। अरबाज ने इसकी शिकायत एडिशनल एसपी कृष्ण लालचंदानी से की है। अरबाज का आरोप है कि जिस वक्त घटना हुई, उस समय वह अपनी प्राइवेट कंपनी के वर्कशॉप में पेंटिंग का काम कर रहा था। इसके सबूत बतौर उसने सीसीटीवी फुटेज भी पनिहार थाना पुलिस को दिए। उसके बावजूद अरबाज का आरोप है कि पनियर थाना पुलिस उस पर जबरन जमानत लेने का दबाब बना रही है।

ये भी पढ़ें: राखी पर टूटी ‘जिंदगी’ की डोरः एक साथ 3 दोस्तों की निकली अर्थी, बिलख पड़ी तीनों की बहनें, मौत की दास्तां जानकर आखें हो जाएंगी नम

बेकसूर बोला- जमानत लूंगा तो आरोपी बन जाऊंगा, ASP से की शिकायत

अरबाज का कहना है कि यदि वह जमानत लेगा तो वह वारदात का आरोपी बन जाएगा। ऐसे में एडिशनल एसपी कृष्ण लाल चंदानी ने उसके दर्द को सुनने और समझने के बाद तत्काल मामले के जांच के आदेश देते हुए उसे न्याय मिलने का आश्वासन दिया है। अरबाज के भाई सन्नी हुसैन ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से गुहार लगाई है कि उसके परिवार ने कभी थाने की देहरी पर कदम नहीं रखा और पुलिस की लापरवाही से उसके भाई को FIR दर्ज कर आरोपी बना लिया गया, जो सरासर गलत है ऐसे में उन्होंने मांग की है कि जो भी दोषी पुलिसकर्मी है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H