कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। ग्वालियर (Gwalior) में आईपीएल सट्टेबाजी (ipl betting) पर पुलिस का एक्शन देखने मिला है। पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा (online betting) खिलवा रहे 6 सट्टेबाजों को पकड़ा है। विश्वविद्यालय क्षेत्र के न्यू बलबंत नगर स्तिथ किराए के घर में यह सट्टा खिलवाया जा रहा था। पुलिस ने सटोरियों से 29 हजार रूपये नगद,12 मोबाइल, एक लैपटॉप, 3 कैलकुलेटर, 7 रजिस्टर और 2 कारों को जब्त किया है। साथ ही सटोरियों से लगभग दो करोड़ का सट्टेबाजी का हिसाब-किताब भी मिला है। क्राइम ब्रांच और थाना विश्वविद्यालय पुलिस की संयुक्त कार्यवाई के दौरान यह बड़ा खुलासा हुआ है।
दरअसल IPL मैचों के दौरान ऑनलाइन सट्टेबाजी खेलने और खिलाने वालो पर पुलिस अपनी निगाह रखी हुई है। इसी कड़ी में मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि थाना विश्वविद्यालय के न्यू बलवंत नगर स्थित एक मकान में लगभग आधा दर्जन सटोरिये एकत्रित होकर मोबाइल पर हैदराबाद और दिल्ली के बीच चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिला रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर देखा तो वहां एक मकान के बाहर दो कार खड़ी हुई दिखाई दी। पुलिस टीम ने मकान के अंदर जाकर देखा तो 6 संदिग्ध व्यक्ति मोबाइल चला रहे थे। पुलिस को देख कर उन्होंने भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस टीम ने उनकी घेराबंदी कर पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उन्होने स्वयं को अम्बाह जिला मुरैना के रहने वाले मयंक, ब्रजेश, रामजीत, सौरव, गौरव और प्रदीप बताया।
Big Breaking: देशभर में NIA की छापेमारी, PFI के खिलाफ MP, UP, बिहार समेत 17 ठिकानों पर मारा छापा
पकड़े गये संदिग्धों से जब आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सट्टा खिलाने के बारे में पूछताछ की गई तो उन्होंने पुलिस टीम को गुमराह करने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने जब उनके मोबाइल चेक किया तो उसमें हैदराबाद बनाम दिल्ली (Hyderabad vs Delhi) के बीच चल रहे आईपीएल मैच (ipl match) पर लिंक के माध्यम से अन्य लोगों को लिंक भेजकर सट्टा खिलवाना पाया गया। उनके पास मिले मोबाइलों में आईपीएल का सट्टा खिलवाने के लिए अलग-अलग नाम से तीन आईडी मिली। जिनमे 1EX SUB ADMIN, BETGURU Super, JMD Dashboard लिंक खुली हुई मिली।
पकड़े गये सटोरी लोगों से पैसे लेकर आईपीएल क्रिकेट मैच की हार जीत पर दाव लगवाकर काली कमाई हासिल करना कबूल किया। पूछताछ में यह भी बताया कि उनके ग्वालियर, भिण्ड, मुरैना और दतिया के लगभग 500 क्लाइंट है जो ऑनलाईन खेल रहे थे। सटोरियों की तलाशी लेने पर उनके पास से कुल 29 हजार रुपये नगद, 12 मोबाइल, एक लैपटॉप, 3 कैलकुलेटर, 7 रजिस्टर और 2 कार मिली, जिन्हें जब्त किया गया।
Cheetah ओबान की आजादी खत्म: कूनो के बाड़े में किया बंद, बार-बार लांघ रहा था जंगल की सीमा
मोबाइलों को चेक करने पर उसमें लगभग दो करोड़ रूपये का हिसाब-किताब भी मिला है। पकड़े गये सटोरियों से उनके अन्य साथियों के संबंध में पूछने पर उन्होनें बताया कि मुरैना और ग्वालियर निवासी दो खाईबाज द्वारा उन्हे ऑनलाईन सट्टा खिलाने के लिये आईडी उपलब्ध कराई गई थी। फिलहाल पुलिस ने पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट और खाईबाज के खिलाफ IPC 109 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus