राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) की सीमा लांघ चुके चीता पवन (ओबान) की आजादी खत्म हो गई है। पवन को वापस कूनो के बाड़े में बंद कर दिया गया है। जहां उसके साथ दो अफ्रीकी मादा चीते भी रहेंगे।

दरअसल, 21 मार्च को पवन उर्फ ओबान को खुले जंगल में छोड़ा गया था। चीता पवन जंगल की सीमा क्रॉस कर रहा था। शिवपुरी और यूपी के झांसी बॉर्डर तक पहुंच गया। बाघों के पास भी पहुंच गया था। इसलिए उसे ट्रैंकुलाइज कर वापस कूनो के बड़े बाड़े में कैद कर दिया गया है।

Big Breaking: देशभर में NIA की छापेमारी, PFI के खिलाफ MP, UP, बिहार समेत 17 ठिकानों पर मारा छापा

बता दें कि कूनो में 18 चीते और चार शावक है। 18 सितंबर को कूनो नेशनल पार्क में 8 चीते छोड़े गए थे। बाद में 12 चीते और लाए गये थे। इनमें से दो की मौत हो चुकी है। वहीं एक मादा चीता ने चार शावकों को जन्म दिया है।

नवनियुक्त शिक्षकों के लिए डेडलाइन जारी: 27 अप्रैल को ज्वाइनिंग नहीं दी तो नौकरी समाप्त! लोक शिक्षण संचालनालय ने जारी किए आदेश

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus