राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय ने नवनियुक्त शिक्षकों के लिए डेडलाइन जारी की है। जिसमें 27 अप्रैल तक ज्वाइनिंग करने का आदेश दिया गया है। दरअसल, 30 मार्च को नियुक्ति का आदेश जारी किया गया था। ज्वाइनिंग के लिए 15 दिन का समय दिया गया, लेकिन कई शिक्षकों ने अब तक ड्यूटी ज्वाइन नहीं की है। इसे लेकर लोक शिक्षण संचालनालय की आयुक्त अनुभा श्रीवास्तव ने नवनियुक्त शिक्षकों के लिए अंतिम चेतावनी सूचना जारी की है।

आदेश में कहा गया है कि दिनांक 30.3.2023 को प्राथमिक शिक्षक, माध्यमिक शिक्षक, उच्च माध्यमिक शिक्षक के पदों के लिए जारी नियुक्ति आदेश में 15 दिवस की समयावधि में कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश थे। कतिपय अभ्यर्थी अभी भी कार्यभार ग्रहण करने हेतु अभ्यावेदन प्रस्तुत कर रहे है।

MP Morning News: मुख्यमंत्री लेंगे मैराथन बैठकें, शिवराज कैबिनेट की होगी बैठक, वीडी शर्मा कर्नाटक में करेंगे चुनाव प्रचार, आज मनाया जाएगा आचार्य शंकर प्रकटोत्सव ‘एकात्म पर्व’

अतः ऐसे नवनियुक्त शिक्षक जिनके द्वारा अभी तक कार्यभार ग्रहण नहीं किया गया है उन्हें अंतिम रूप से सूचित किया जाता है कि वे दिनांक 27.04.2023 तक अनिवार्यतः कार्यस्थल पर उपस्थित होकर कार्य भार ग्रहण करें। अन्यथा उनकी नियुक्ति स्वमेव निरस्त मानी जाएगी एवं उनके किसी भी अभ्यावेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।

MP में Strike का असर: NHM संविदा स्वास्थ्य कर्मियों की हड़ताल से टीकाकरण अभियान प्रभावित, 2 मई से डॉक्टर भी आंदोलन की राह पर, चरमरा सकती है स्वास्थ्य व्यवस्था

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus