कमल वर्मा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश की ग्वालियर पुलिस को सोमवार तड़के बड़ी सफलता हासिल हुई है। जिसमें पुलिस ने दस हजार रुपये का इनामी बदमाश कपिल यादव को उटीला थाना क्षेत्र के बंधौली के ईंट भट्टों पर पुलिस ने अल सुबह घेराबंदी कर शॉर्ट एनकाउंटर कर पकड़ लिया है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम जैसे ही उटीला इलाके में पहुंची, वहां पहले से मौजूद बदमाश कपिल यादव ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें कपिल यादव को पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। 

READ MORE: भोपाल में बदमाशों का तांडव, VIDEO: बीच सड़क युवक को बेरहमी से डंडों से पीटा; कानून व्यवस्था की उड़ी धज्जियां, राहगीर बने मूकदर्शक    

दरअसल ग्वालियर पुलिस को कल रात सूचना मिली थी कि 10 हजार का इनामी बदमाश कपिल यादव और उसका साथी अमन यादव शहर से भागने की फिराक में है, जिसकी सूचना पर पुलिस ने दोनों बदमाश कपिल यादव और अमन यादव को मेला ग्राउंड में घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास तो बदमाश कपिल यादव तो अंधेरा का फायदा उठाकर वहां से भाग गया। लेकिन पुलिस उसके साथी अमन यादव को एक कट्टे सहित रात में ही पकड़ लिया था। इसके बाद से लगातार पुलिस कपिल के पीछे लगी हुई थी। तभी पुलिस को पता चला कि बदमाश कपिल यादव उटीला थाना क्षेत्र के बंधौली के ईंट भट्टों छिपा हुआ है जिसके बाद पुलिस उसकी घेराबंदी कर शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया है। जिसके बाद उसे जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। 

READ MORE: दबंगों की पिटाई से वकील की मौत मामलाः 5 घंटे बाद खुला नेशनल हाईवे का जाम, जांच के लिए टीम गठित, टीआई समेत 4 पुलिसकर्मी अवकाश पर भेजे गए

बदमाश कपिल यादव पर हत्या, लूट, मारपीट सहित दर्जन भर से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं और वह लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था। पुलिस ने उसे पकड़ने पर 10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पुलिस अब उसके अन्य साथियों की तलाश में जुटी हुई है। ग्वालियर SSP धर्मवीर सिंह यादव के मुताबिक कपिल यादव कुख्यात बदमाश हैं। उस पर एक दर्जन से ज्यादा अपराध दर्ज है। जिसमें तीन अपराध हत्या के प्रयास के हैं। वह जेल में भी रह चुका है और जमानत पर बाहर था। उसकी जमानत होने पर भी वह अपराध कर रहा था पुलिस उसकी जमानत कैंसल करा चुकी थी। इस बीच तीन दिन पहले बीजेपी नेता पर हमला किया था, जिसके बाद से वह पुलिस की रडार पर था और आज पुलिस ने उसे शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस अब दोनों आरोपियों से पूछताछ कर कार्रवाई में जुटी हुई है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H