कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के घर के पास वाले इलाके में लंबे समय तक बिजली गुल रही। देर रात शिकायत मिलते ही ऊर्जा मंत्री ने औचक निरीक्षण किया। उन्होंने लापरवाही पाए जाने पर क्षेत्र के JE को सस्पेंड करने के निर्देश दिए।
दरअसल, ग्वालियर में बीते कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी के बीच लगातार बिजली फाल्ट और ट्रिपिंग की समस्या से उपभोक्ता परेशान है। ऐसे में मंगलवार देर रात प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के पास बिजली गुल होने की शिकायते पहुंची। वह देर रात ही औचक निरीक्षक करने के लिए निकल गए। पाताली हनुमान क्षेत्र में औचक निरीक्षण के दौरान तानसेन नगर ज़ोन में विद्युत आपूर्ति बाधित पाई गई।
ये भी पढ़ें: ग्वालियर के 11 अस्पताल-नर्सिंग होम के पंजीयन निरस्त: CMHO ने की कार्रवाई, ये रही वजह
ऊर्जा मंत्री को स्थानीय लोगों से चर्चा के दौरान जानकारी मिली कि पिछले तीन से चार घंटे से बिजली गुल है। ऐसे में ऊर्जा मंत्री ने संबंधित कनिष्ठ अभियंता (JE) को संस्पेंड करने के निर्देश विद्युत अधिकारियों को दिए। इसके अलावा मंत्री तोमर ने फूलबाग, ट्रांसपोर्ट नगर और मोतीझील जोन का भी औचक निरीक्षण किया।
ये भी पढ़ें: ‘सिंधिया जी के खिलाफ अपशब्द बोला तो जुबान काट लेंगे’, BJP विधायक हुए नाराज, सामने आई ये बड़ी वजह
इस दौरान उन्होंने कॉल सेंटर में उपभोक्ताओं की शिकायतों की स्थिति की जानकारी भी ली। प्रद्युम्न तोमर ने उपभोक्ताओं से मोबाइल पर बात करने के बाद शिकायत समाधान करने के लिए उन्हें आश्वास्त भी किया। वहीं ऊर्जा मंत्री ने विद्युत वितरण कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक नितिन मांगलिक को शहर की विद्युत वितरण व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने का निर्देश दिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें