कर्ण मिश्रा,ग्वालियर। देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की याद में ग्वालियर में प्रस्तावित भव्य अटल स्मारक का प्रस्ताव अब जल्द हकीकत में बदलेगा. अटल जी के जीवन पर समर्पित इस प्रस्तावित भव्य स्मारक को 20 बीघा जमीन पर बनाया जाएगा. लंबे इंतजार के बाद अब संस्कृति विभाग ने जमीन के आवंटन के लिए प्रस्ताव ग्वालियर प्रशासन को ऑनलाइन आवेदन कर दिया है. सिरोल पहाड़ी पर ही 20 बीघा जमीन का आवंटन करने के लिए प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है. जिले में 8 स्थान देखे गए थे. जिसमें से सिरोल पहाड़ी का स्थान सबसे मुफीद पाया गया.
दरअसल स्वर्गीय अटल जी की याद में भव्य अटल स्मारक की घोषणा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उपचुनाव के दौरान ग्वालियर में ही की थी. स्मारक में अटल से जुड़ी हर स्मृति को शामिल किया जाएगा. इसमें अटल जी की प्रतिमा, पार्क, गैलरी, लाइब्रेरी और संग्रहालय भी रहेगा. इसे विशेषज्ञ एजेंसी के माध्यम से तैयार कराया जाएगा. बीच में कोरोना के फैलने के कारण अटल स्मारक की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकी थी. इसके बाद संस्कृति विभाग की टीम ने यहां ग्वालियर प्रशासन के अधिकारियों के साथ मिलकर ग्वालियर में 8 स्थान देखे थे. इसमें रमुआ डैम स्थल भी दूसरे नंबर देखा गया था, लेकिन पहले नंबर पर सिरोल पहाड़ी के स्थान को देखा गया, जिसे फाइनल किया गया. स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्म ग्वालियर के शिंदे की छावनी क्षेत्र के कमल सिंह का बाग स्थित निवास पर 25 दिसंबर 1925 को हुआ था.
अटल स्मारक में क्या-क्या खास होगा ?
प्रतिमा- स्मारक में अटल जी की प्रतिमा स्थापित की जाएगी. इसे विशेषज्ञ मूर्तिकार के माध्यम से तैयार कराने का प्रस्ताव है.
पार्क- स्मारक में भव्य पार्क बनेगा. इसमें फुलवारी और चुनिंदा किस्म के पौधे लगाए जाएंगे पार्क का आकार अत्याधुनिक डिजाइन के आधार पर तैयार किया जाएगा.
लाइब्रेरी- अटल जी के जीवन से जुड़े साहित्य और उनसे जुड़ी किताबें दैनिक समाचार पत्र सहित सभी तरह के दस्तावेज यहां सहैजे जाएंगे.
गैलरी- प्रस्तावित गैलरी में अटल जी के बाल अवस्था से लेकर उनकी युवावस्था, परिवार, राजनीति ,जीवन यात्रा से जुड़ी तस्वीरों को सजाया जाएगा.
25 दिसंबर को अटल जी का जन्मदिन है. इस दिन सुशासन दिवस मनाया जाता है. अब इस साल से गौरव दिवस भी इस दिन मनाया जाएगा. सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ ही केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 25 दिसंबर को ग्वालियर आ रहे हैं. यही वजह है कि कयास लगाए जा रहे थे कि इस दिन भव्य अटल स्मारक का भूमि पूजन किया जा सकता है. प्रशासन का कहना है कि फिलहाल कागजी वैधानिक कार्रवाई होना बाकी है. यही वजह है कि भविष्य में जल्द ही भव्य अटल स्मारक का भूमि पूजन किया जाएगा. बहरहाल अटल जी के सम्मान में बनने वाले भव्य अटल स्मारक की कवायद भी तेज कर दी गई है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक