कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 15 अक्टूबर का आंदोलन स्थगित हो गया है।प्रोटेस्ट कॉल करने वालो ने आंदोलन का एलान वापस ले किया है। SP धर्मवीर सिंह यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि आंदोलन का ऐलान करने वाले लोगों ने ही आंदोलन वापस लेते हुए लिखित में पुलिस को कॉल ऑफ ज्ञापन दिया है। सोशल मीडिया पर 15 अक्टूबर को प्रोटेस्ट कॉल करने वालो से पुलिस प्रशासन की हुई चर्चा के बाद यह निर्णय लिया।
आंदोलन का एलान करने वाले संगठनों को पुलिस प्रशासन द्वारा भरोसा दिलाया गया कि कानून तोड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिर भी त्योहार के मद्देनजर कड़ी चाक चौबंद सुरक्षा रखी जायेगी। कलेक्टर रुचिका चौहान का धारा 163 के तहत जारी आदेश आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगा। धरना प्रदर्शन जुलूस रैली पर पूरी तरह से रोक बरकरार रहेगी।
आपको बता दें कि भीमराव अंबेडकर को लेकर हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट अनिल मिश्रा ने बयान दिया था। उन्होंने अंबेडकर को अंग्रेजों का एजेंट बताने के साथ ही सर बी एन राव को असली संविधान निर्माता बताया था। एडवोकेट अनिल मिश्रा के इस बयान के बाद अंबेडकर समर्थकों ने पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की थी।
पुलिस ने अनिल मिश्रा के खिलाफ भड़काऊ बयान देने की धाराओं में मामला भी दर्ज किया। इसके बाद सर बी एन राव समर्थकों और अंबेडकर समर्थकों के बीच सोशल मीडिया पर तनातनी शुरू हुई और 15 अक्टूबर को शहर में एक दूसरे को देख लेने के चेतावनी भरे मैसेज शुरू हुए। ऐसे माहौल के बीच पुलिस प्रशासन एक्टिव हुआ और उन्होंने 15 अक्टूबर को लेकर पूरी तरह से कमर कस ली।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें