कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मंगलवार को जनसुनवाई हुई, जहां लोग अपनी समस्या लेकर न्याय की उम्मीद लेकर अफसरों के पास पहुंचे। इस दौरान फरियादियों ने अलग-अलग समस्याओं का निराकरण करने की मांग की।
केस 1: किसान की जमीन पर भूमाफियाओं का कब्जा
कलेक्टर की जनसुनवाई में एक छोटा किसान पहुंचा। जिसने जमीन पर भूमाफियाओ के कब्जे की के शिकायत के बावजूद सुनवाई न होने से पीड़ित होकर आत्महत्या को आखिरी रास्ता बताया। हालांकि ADM ने किसान की पीड़ा को सुनने के बाद SDM से जांच रिपोर्ट तलब की है।
यह भी पढ़ें: कांग्रेस की रैली देख BJP के पूर्व MLA के बेटे की गुंडई: घर की बालकनी से खड़े होकर लहराई पिस्टल, महिला ने दिखाई चप्पल, Video Viral
दरअसल, ग्वालियर शहर के हारकोटा सीर इलाके में रहने वाले लक्ष्मन सिंह कुशवाह पेशे से किसान है। पुश्तेनी साढ़े 05 बीघा जमीन पर खेती कर परिवार का गुजारा चल रहा था। लेकिन उसकी जमीन पर मुकेश और उसके भूमाफिया साथियों ने कब्जा कर लिया है। वह बेलदार का पुरा सर्वे नम्बर पर प्लॉटिंग कर रहे हैं। प्लॉटिंग का कब्जा उसकी जमीन पर दिलवा रहे हैं। जबकि उसकी जमीन हारकोटा सीर सर्वे नम्बर की है।

यह भी पढ़ें: मंत्री पद से कट सकता है विजय शाह का पत्ता? सिंधिया खेमे से मिनिस्टर की चर्चा! भाजपा को नए आदिवासी चेहरे की तलाश, कोर्ट के रुख का इंतजार
ऐसे में उसकी जमीन पर भूमाफिया द्वारा प्लॉटिंग कर पूरा कब्जा कर लिया है,जिसके कारण खेती न करते हुए मजदूरी कर घर का भरण पोषण करना पड़ रहा है। पुलिस से कई बार शिकायत की गई लेकिन इसके बावजूद कोई कार्रवाई नही की गई। ऐसे में किसान लक्ष्मन सिंह कुशवाह ने न्याय न मिलने पर आत्महत्या को आखिरी रास्ता बताया है। हालांकि ADM CB प्रसाद ने किसान लक्ष्मण की पीड़ा को सुनने के बाद लश्कर SDM को मौके पर जाकर जांच करने के निर्देश दिए हैं, जिसकी रिपोर्ट भी ADM ने तलब की है।
केस 2: महिला को अधिकारियों की लापरवाही से नहीं मिल रहा संबल योजना का लाभ
थाटीपुर इलाके में रहने वाली एक महिला ने कलेक्टर की जनसुनवाई में अपना दर्द जाहिर किया है। महिला ने बताया कि अधिकारियों की लापरवाही की वजह से उसे संबल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। पीड़िता की मदद के लिए आगे आए वकील ने न्याय न मिलने पर न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की बात कही है। वहीं ADM ने निगम अधिकारियों को नियम के तहत महिला को मदद करने के निर्देश दिए है।
दरअसल, थाटीपुर के मधुवन कॉलोनी में रहने वाली महिला सुनीता सविता के पति बंशीलाल की दो साल पहले मृत्यु हो गयी थी। पेशे से मजदूर पति बंशीलाल के पास मध्यप्रदेश सरकार की संबल योजना का कार्ड भी था। ऐसे में पति की मृत्यु होने पर नियमों के तहत सुनीता को पति की मृत्यु के लंबा समय गुजरने के बाद भी मिलने वाली अंत्योष्टि राशि और एक मुश्त 2 लाख की आर्थिक मदद नही मिली।

दो साल से लगातार कई नगर निगम और प्रशानिक दफ्तरों के चक्कर लगाने के बाद भी कोई मदद नही मिली। ऐसे में एक बार फिर उम्मीद की आस लगाए सुनीता ने कलेक्टर की जनसुनवाई में गुहार लगाई है। ADM के निर्देश पर निगम अधिकारियों ने अभी तक नियमों के तहत मिलने वाली आर्थिक मदद में कहां खामी रही, इसकी जांच की जा रही है।
वहीं सुनीता का कहना है कि पति की मौत के बाद घर घर काम कर वह अपना और परिवार का पेट पाल रही है। उसने मुख्यमंत्री से संबल योजना का लाभ जरूर दिलाने की उम्मीद की है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


